पिथौरागढ़ का आखिरी गांव नामिक में अब होगी 24 घंटे बिजली, 340 परिवारों के घर होंगे रोशन……
UPCL Update: पिथौरागढ़ जिले के अंतिम गांव में जल्द ही पहली बार ग्रिड से बिजली पहुंचने वाली है। 24 घंटे बिजली मिलने की होगी सुविधा। लगभग 3.46 करोड़ रुपए करेंगे खर्च आपको बता दे उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के अंतिम गांव नामिक में जल्द ही बिजली पूरे गांव को रोशन करेगी। पहली बार ग्रिड से सभी घरों में बिजली पहुंचेगी जिससे 340 परिवार के घर रोशन होंगे। जानकारी के अनुसार ‘नामिक’ नाम के इस गांव में पहुंचने के लिए लगभग 24 किलोमीटर पैदल चलकर जाना पड़ता है, जिससे अब तक यहां बिजली नहीं पहुंच सकी थी।मगर अब पहली बार नामिक गांव में बिजली पहुंचेगी। आपको बता दें इस गांव को बिजली से रोशन करने के लिए लगभग 3.46 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे, जिसकी यूपीसीएल द्वारा जल्द ग्रिड से बिजली पहुंचाई जाएगी। योजना की टेंडर प्रक्रिया पर जल्द होगा काम यूपीसीएल पिथौरागढ़ के अधीक्षण अभियंता द्वारा जानकारी के अनुसार नामिक गांव को प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के तहत चयनित किया गया है। यहां ग्रिड से बिजली पहुंचेगी जिससे ग्रामीणों को पर्याप्त बिजली प्राप्त होगी। इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई है जिस पर जल्द ही काम शुरू होगा। यह भी पढ़ें यमुनोत्री हाइवे पर हुआ बड़ा हादसा, 1 महिला गंभीर रूप से घायल……