Dehradun Theft: देहरादून के सेलाकुई में ज्वेलरी शॉप में सेंधमारी, चांदी के आभूषण किए गए चोरी
सेलाकुई मुख्य बाजार (Dehradun Theft) स्थित एक ज्वेलरी शॉप में चोरों द्वारा सेंधमारी की गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे। विकास नगर के एटनबाग निवासी यश पासी की सेलाकुई मुख्य बाजार में भगवानदीन ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। सुबह 6:00 बजे जब वह दुकान पर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। जब उन्होंने दुकान का शटर खोला तो अंदर सारा सामान इधर-उधर पड़ा था। इसी के साथ दुकान की दीवार भी पीछे से टूटी हुई थी, जहां से चोर दुकान में दाखिल हुए। सूचना दिए जाने पर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। लॉकर नहीं तोड़ पाए चोर (Dehradun Theft) पुलिस की जानकारी के मुताबिक दुकान के डिस्प्ले काउंटर में रखे चांदी के आभूषण चोरी हुए हैं। चोर लॉकर को तोड़ नहीं पाए जिसके चलते उन्होंने सिर्फ डिस्प्ले काउंटर में रखे आभूषण ही चोरी करे। दुकान में डिस्प्ले काउंटर पर रखे चांदी के आभूषण गायब थे, जबकि दुकान के लॉकर में रखे सोने के आभूषण पूरी तरह से सुरक्षित मिले। यह इसलिए क्योंकि चोर लॉकर नहीं तोड़ पाए। पुलिस टीम द्वारा घटना की जांच चल रही है। Dehradun Theft यह भी पढ़ें 3 राज्यों में उत्तराखंड के नेता भरेंगे चुनावी दम, प्रचार– प्रसार को करेंगे तेज़