मसूरी रोड पर हुआ दिल्ली के यात्रियों का बड़ा हादसा, सभी सुरक्षित…..
Mussoorie Road Accident: देहरादून के मसूरी जीरो पॉइंट के पास हुआ एक बड़ा कार हादसा। गाड़ी में सवार चार युवकों को बचा लिया गया। करीब 20 मीटर गहरी खाई में गिरी कार आपको बता दे आज मसूरी जीरो पॉइंट के पास एक बड़ा सड़क हादसा हुआ जिसमें गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी। जानकारी के अनुसार गाड़ी में चार लोग सवार थे और सभी दिल्ली के निवासी बताए जा रहे हैं।गाड़ी खाई में गिरने के बाद तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस और फायर सर्विस द्वारा सभी घायलों को करीब 20 मीटर गहरी खाई से निकाला गया। स्थानीय लोगों द्वारा भी घायलों को निकालने में मदद की गई। हादसे में सभी सुरक्षित सभी घायल लोगों को खाई से निकालने के बाद प्राथमिक उपचार दिया गया और पुलिस द्वारा बताया गया कि सभी हादसे के शिकार लोग सुरक्षित हैं।जानिए घायलों के नाम– 1- करण पुत्र सतीश सोनी- उम्र 32 वर्ष निवासी 327 झील खुरंजा निकट गीता कॉलोनी दिल्ली 2- आशीष पुत्र शंकर निराला- उम्र 21 वर्ष निवासी (दिल्ली)3- आकाश पुत्र रामानंद राम- उम्र 20 वर्ष निवासी (दिल्ली)4- रोशन पुत्र दिलीप सिंह- उम्र 21 वर्ष निवासी (दिल्ली) यह भी पढ़ें 1 दिन में 7,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने किए केदारनाथ धाम के दर्शन, मार्ग पर सुरक्षा जवान तैनात……