Conference of Governors 2024: President Murmu inaugurates the Conference of Governors in New Delhi today

Conference of Governors 2024

PM Narendra Modi and President Draupadi Murmu (Conference of Governors 2024) attended the conference of governors today morning. The President of India, Smt. Droupadi Murmu inaugurated Conference of Governors at Rashtrapati Bhavan in New Delhi today (August 2, 2024). Major ministers of India attended the conference. Prime Minister Narendra Modi shares a post on X regarding the conference. Motive of the Conference: (Conference of Governors 2024) The conference will cover a wide range of issues that plays a critical role in not only shaping the centre-state relations but also promoting welfare schemes for common people. Amit ShahJ P NaddaNirmala SitaramanJagdeep DhankhadAshwini VaishnavDr. Mansukh MandviyaDharmendra Pradhan and several ministers attended the conference. Also Read the Following News : Samsung Unveils ‘India Cheers Neeraj Chopra’ Olympic Campaign for Galaxy Z Fold

Gallantry Awards 2024: राज्य के 3 जवानों को किया गया शौर्य चक्र और कीर्ति चक्र से सम्मानित, सीएम धामी ने भी दी बधाई

Gallantry Awards 2024

उत्तराखंड के तीन जांबाज सिपाहियों को किया गया शौर्य चक्र (Gallantry Awards 2024) से सम्मानित। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दी जाबाजों को हार्दिक बधाई। शौर्य चक्र और कीर्ति चक्र से किए गए सम्मानित (Gallantry Awards 2024) आपको बता दे उत्तराखंड के मेजर रविंद्र सिंह रावत, मेजर दिग्विजय सिंह रावत और मेजर सचिन नेगी को राष्ट्रपति द्वारा शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया। मेजर रविंद्र सिंह रावत ने साल 2022 में 30 अगस्त को जम्मू कश्मीर के शोपिया जिले के एक गांव में तीन हथियार से लैस आतंकवादियों को मार गिराया था। उनके इस अतुलनीय शौर्य और नेतृत्व के लिए भारत सरकार द्वारा उन्हें शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया। तीनों जांबाजों ने दिखाया अतुलनीय साहस (Gallantry Awards 2024) जानकारी के अनुसार मेजर रावत ने भारतीय सेना की 44 राष्ट्रीय राइफल्स (राजपूत) में तैनात होकर अपनी बहादुरी का प्रदर्शन करते हुए 11 सफल ऑपरेशन में भाग लिया था और 28 आतंकवादियों को खत्म कर एक बहुत बड़ी भूमिका निभाई। पैरा कमांडो मेजर दिग्विजय सिंह रावत को कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया। तो वहीं ग्रेनेडियर्स 55वीं बटालियन के मेजर सचिन नेगी को राष्ट्रपति द्वारा शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया। मेजर रावत मूल रूप से चमोली जिले गौचर के निवासी हैं। इन्होंने साल 2022 को जम्मू कश्मीर के शोपिया जिले के एक गांव में तीन हथियारबंद आतंकवादियों को मार गिराया था।हमले में मेजर रावत गंभीर रूप से घायल भी हो गए थे, मगर अपनी बहादुरी और साहस को दिखाते हुए उन्होंने आतंकवादियों को मार गिराया। मेजर रावत एक सैनिक परिवार से हैं और देश भक्ति उनके रग– रग में बसी है। मुख्यमंत्री धामी ने ट्वीट कर दी बधाई (Gallantry Awards 2024) आपको बता दे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी तीनों सैनिकों के जज्बे की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री द्वारा ट्वीट किया गया जिसमें उन्होंने लिखा कि “कीर्ति चक्र से सम्मानित होने पर सैन्य भूमि उत्तराखंड के जांबाज पैरा कमांडो मेजर दिग्विजय सिंह रावत, शौर्य चक्र से सम्मानित होने पर ग्रेनेडियर्स 55वीं बटालियन के मेजर सचिन नेगी और आर्म्ड कोर 44वीं बटालियन के मेजर रविंद्र सिंह रावत को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। आपको मिले सम्मान से प्रत्येक उत्तराखंडवासी गौरवान्वित है और आप लोगों की शौर्य गाथा हम सभी को सदैव राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करती रहेगी”। Gallantry Awards 2024 यह भी पढ़ें उत्तराखंड में लगातार भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी, कुमाऊं मंडल में 12वीं तक के स्कूल बंद