उत्तराखंड में बड़ी ठंड, बारिश न होने के कारण और गिर सकता है पारा | Uttarakhand Weather News

उत्तराखंड के (Uttarakhand Weather News) पहाड़ों पर हुई बर्फबारी से मैदानी इलाकों में भी लगातार ठंड का असर देखा जा रहा है। लगातार गिरते पारे और कड़ाके की ठंड के चलते लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं और लोग गर्म कपड़ों में भी पैक होते नजर आ रहे हैं।

राज्य में बुधवार को दिन भर शीत लहर चलने से लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ा। लेकिन मंगलवार की तुलना में बुधवार को दिन रात के तापमान में गिरावट आई गई है। दिन का तापमान सामान्य से 7.2 डिग्री सेल्सियस कम आंका गया है। बाकी दिनों के मुकाबले बुधवार को कोहरा कम रहा। बुधवार को शहर और आसपास के क्षेत्र में खड़ा की की ठंड पड़ी।

बीते कुछ दिनों की तुलना में बुधवार को कोहरा कम छाया रहा तो वही सुबह से ही शीतलहर चलनी शुरू हो गई थी। जिसके चलते दिनभर ठंड का असर देखने को मिला ऐसे में कामकाज पर जाने वाले लोग भी ठिठुरते हुए अपनी मंजिल पर पहुंचे। तो वहीं सड़क के किनारे दुकानदार और राहगीर अलाव जलाकर ठंड से बच्चे नजर आए। कड़ाके की पड़ती ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों में पैक नजर आ रहे हैं।

जरूरत नहीं होने पर लोगों ने घरों से बाहर निकालने से भी परहेज किया इसी वजह से सड़कों पर भीड़ कम नजर आई। तो उधर मौसम बेहद सर्द होने की वजह से मंगलवार की तुलना में बुधवार को शहर की अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी गिरावट देखी गई।

बारिश नहीं हुई तो गिरता रहेगा पारा | Uttarakhand Weather News

मौसम विशेषज्ञों का कहना है की आने वाले कुछ दिनों में यदि बारिश नहीं हुई तो ठंड लगातार बढ़ती रहेगी। बारिश होने के बाद ही मौसम में थोड़ा बदलाव आयेगा।

यह भी पढ़े |

ट्रेनों पर पथराव करना पड़ेगा भारी, प्रशासन ने की सख्ती की तैयारी |

Leave a Comment