Uttarakhand Weather Update: 19 जून को हो सकती है तेज बारिश, तेज गर्मी और लू से लोग हुए बेहाल

उत्तराखंड के पर्वतीय से लेकर मैदानी इलाकों में 19 जून को (Uttarakhand Weather Update) बारिश होने के आसार हैं। लगातार बढ़ रही गर्मी से लोग काफी परेशान हैं, जिसके चलते सभी को बारिश का इंतजार है।

उत्तराखंड के कई जिलों में हो सकती है तेज बारिश (Uttarakhand Weather Update)

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार उत्तराखंड राज्य में जल्द ही बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं। पर्वतीय क्षेत्र के साथ मैदानी इलाकों में भी तेज बारिश होने से तापमान में थोड़ी कमी आएगी। देहरादून में लगातार चल रही लू के बीच राहत वाली बारिश की उम्मीद है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत और नैनीताल जिले के कुछ इलाकों में तेज बारिश हो सकती है।

देहरादून में गर्मी रोज़ 40 के पार (Uttarakhand Weather Update)

राज्यभर में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण लोग बेहाल हैं और पहाड़ों की तरफ जा रहे हैं, मगर पर्वतीय क्षेत्रों में भी आजकल गर्मी तल्ख तेवर दिखा रही है। ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में तो हल्की-फुल्की बारिश हो रही है मगर मैदानी जिलों में सूरज अपना कहर बरपा रहा है।
फिलहाल देहरादून से हरिद्वार तक लू जैसे हालात बने हुए हैं। पिछले कुछ दिनों में देहरादून का तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। रविवार को अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। इस तापमान के बीच मौसम विभाग के द्वारा यह एक राहत देने वाली खबर आई है। Uttarakhand Weather Update


यह भी पढ़ें

3 दिवसीय कथा का आयोजन करेंगे बाबा बागेश्वर, बद्रीविशाल के साथ बाबा बागेश्वर के भी होंगे दर्शन