Uttarakhand Budget Session 3rd Day : आज सत्र का तीसरा दिन, कई अहम मुद्दों पर हुए सवाल–जवाब, 1 मार्च को बजट होगा पारित |

Budget Session 3rd Day

उत्तराखंड (Budget Session 3rd Day) विधानसभा में बजट सत्र के तीसरे दिन आज सदन पटल पर चार विधायक रखे गए । विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी भूषण के अध्यक्षता में कार्यमंत्रणा की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें 28 फरवरी से 1 मार्च तक सदन संचालित करने का एजेंडा तय किया गया। इसके अलावा 26 फरवरी को बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल गुरमीत सिंह के द्वारा किए गए अभी भाषण पर भी धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया। विधानसभा में आयोजित की गई कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में तय किया गया की 29 फरवरी को विभागवार बजट पर चर्चा की जाएगी, इसके बाद एक मार्च 2024 को बजट पारित किया जाएगा। आयोजित बैठक में संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, सदस्य खजान दास और उमेश शर्मा को मौजूद रहे तो वही बैठक में विपक्ष से नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह, बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद शामिल नहीं हुए। Budget Session 3rd Day इस मुद्दों पर हुआ प्रश्नकाल | Budget Session 3rd Day यह भी पढ़े | रेशम विभाग शुरू करेगा मार्च –अप्रैल से एरी रेशम की खेती, 1 साल में सात बार पा सकते हैं फसल |