Garhwal University : गढ़वाल यूनिवर्सिटी ने हटाए पीएचडी से ये 2 प्रोग्राम, कुछ विषय की सीटों को भी किया गया कम

Garhwal University

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी (Garhwal University) से इतिहास और बोर्ड की वनस्पति विज्ञान विषयों को एचडी प्रोग्राम से हटा दिया गया है साथ ही अन्य विषयों की सीटों को भी यूनिवर्सिटी की ओर से काम किया गया है। आपको बता दें कि साल 2019 से लगातार गढ़वाली यूनिवर्सिटी अशासकीय कॉलेज में पीएचडी प्रोग्राम की सीट कम करती आ रही है, लेकिन 2023–24 में पीएचडी प्रोग्राम से इतिहास और बॉटनी विषय को ही हटा दिया गया है। ऐसे में कॉलेज में पीएचडी प्रोग्राम करने वाले अभ्यर्थियों को श्रीनगर या फिर निजी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना होगा।गढ़वाल यूनिवर्सिटी से अशासकी कॉलेज में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में 16 अलग विषयों के लिए कल 68 सीट थी जो कि इस साल दो विषय हटाए जाने के बाद कुल 62 रह गई है। पत्र लिखने के बाद वाणिज्य में मिली पांच सीटें I Garhwal University इस साल विवि की ओर से डीएवी पीजी कॉलेज में वाणिज्य विषय के पीएचडी प्रोग्राम को भी हटाया गया था। ऐसे में विभागाध्यक्ष की ओर से एक मार्च को कुलपति को पत्र लिख बताया गया कि कॉलेज में वाणिज्य विषय में पीएचडी की 15 सीटें उपलब्ध हैं और बीते दो शैक्षणिक सत्र में विवि की ओर से पांच-पांच सीटें दी गई थी। इस पत्र के जवाब में 18 मार्च को विवि के प्रवेश परीक्षा समन्वयक की ओर से जारी पत्र में कॉलेज को इस सत्र में भी पांच सीटें उपलब्ध करा दी गई हैं। 31 मार्च को होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा I Garhwal University इस साल के पीएचडी प्रोग्राम के लिए विवि की ओर से जारी सूचना विवरणिका के अनुसार 31 मार्च को पीएचडी प्रोग्राम की प्रवेश परीक्षा होगी। इसके लिए विवि की ओर से श्रीनगर, बादशाहीथौल टिहरी, देहरादून और नई टिहरी में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। अशासकीय कॉलेज में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए उपलब्ध सीटें I Garhwal University ड्रांइग-पेंटिंग 5 अंग्रेजी 7 हिंदी 4 संस्कृत 7 जियोलॉजी 4 भूगोल 8 अर्थशास्त्र 6 मनोविज्ञान 3 समाज शास्त्र 4 जूलॉजी 3 रसायन विज्ञान 5 अंक शास्त्र 4 भौतिक विज्ञान 2 शैक्षणिक सत्र 2022-23 में उपलब्ध सीटें ड्रांइग-पेंटिंग 3 अंग्रेजी 5 हिंदी 3 संस्कृत 7 वाणिज्य 5 जियोलॉजी 3 भूगोल 4 अर्थशास्त्र 3 इतिहास 4 मनोविज्ञान 4 समाज शास्त्र 4 बॉटनी 5 जूलॉजी 2 रसायन विज्ञान 6 अंक शास्त्र 5 भौतिक विज्ञान 3 यह भी पढ़े |  गढ़वाल यूनिवर्सिटी को मिले नई वीसी, मदन लाल ब्रह्म भट्ट को मिली जिम्मेदारी |