5 सदस्य समिति ने सीएम धामी को सौंपा ड्राफ्ट, जल्द लागू हो सकता है UCC कानून | Committee Handed Over UCC Draft To CM Dhami

Committee Handed Over UCC Draft To CM Dhami

2 फरवरी (Committee Handed Over UCC Draft To CM Dhami) को समिति के द्वारा यूसीसी के संबंध में तैयार किया गया ड्राफ्ट सीएम धामी को सौंप दिया है। सेवानिवृत्ति न्यायाधीश रंजना प्रकाश देसाई के नेतृत्व में समिति ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय स्थित मुख्य सेवक सदन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को ड्राफ्ट सौंपा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2022 से पहले हमने उत्तराखंड राज्य की जनता से भारतीय जनता पार्टी के संकल्प के अनुरोध उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू करने का वादा किया था। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अपने वादे के मुताबिक हमने सेवानिवृत न्यायाधीश श्रीमती रंजना प्रकाश देसाई के नेतृत्व में पांच सदस्य समिति का गठन किया था। समिति के द्वारा 2 उप समितियों का भी गठन किया गया था जिसमें से एक उप समिति का कार्य संहिता का प्रारूप तैयार करना तो वहीं दूसरी उप समिति का कार्य प्रदेश के निवासियों से सुझाव आमंत्रित करने के साथ ही संवाद स्थापित करना था। Committee Handed Over UCC Draft To CM Dhami 14 जून 2023 को नई दिल्ली में चर्चा के साथ ही संवाद कार्यक्रम किया | Committee Handed Over UCC Draft To CM Dhami गठित समिति के द्वारा देश के प्रथम गांव मीणा से जनसंवाद कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए प्रदेश के सभी जनपदों में सभी वर्ग के लोगों से सुझाव लिए गए इस दौरान कुल 43 जनसंवाद कार्यक्रम कार्यक्रमों का आयोजन किया गया और प्रवासी उत्तराखंड भाई बहनों के साथ 14 जून 2023 को नई दिल्ली में चर्चा के साथ ही संवाद कार्यक्रम किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा समिति से रिपोर्ट प्राप्त कर राज्य की जनता और राज्य सरकार की ओर से समिति के सभी सदस्यों का धन्यवाद किया गया साथ ही सीएम धामी ने यह आशा जताई की समिति के सभी सदस्यों का योगदान राज्य ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। Committee Handed Over UCC Draft To CM Dhami सीएम धामी इस अवसर पर कहा कि सरकार इस रिपोर्ट का अध्ययन और परीक्षण कर जल्द से जल्द उत्तराखंड राज्य के लिए समान नागरिक संहिता कानून का प्रारूप तैयार कर संबंधित विधेयक को विधानसभा के विशेष सत्र में रखेगी इस कानून को लागू करने की दिशा में सरकार तेजी से कार्य कर रही है। गठित समिति में यह सदस्य रहे सम्मिलित | Committee Handed Over UCC Draft To CM Dhami समिति के द्वारा सीएम धामी को ड्राफ्ट दिए जाने के अवसर पर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम, विनय शंकर पांडे, विशेष सचिव पराग मधुकर धकाते, समान नागरिक संहिता के सदस्य सचिव अजय मिश्रा एवं महानिदेशक सूचना वंशीधर तिवारी मौजूद रहे। यह भी पढ़े | IMA को मिले नए कमांडेंट, जाने कौन है वो, जिन्हे सौंपा गया यह पदभार | New Commandant Lt. Gen Sandeep Jain