राममयी हुई धर्म नगरी, आज निकलेंगे कई भव्य यात्रा, रूट प्लान देखकर निकले घर से | Todays Dehradun Route Plan

22 जनवरी (Todays Dehradun Route Plan) को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का उत्साह धर्मनगर उत्तराखंड में भी खूब देखने को मिल रहा है। एक तरफ सीएम आवास में राम भजन संध्या का आयोजन किया गया तो दूसरी तरफ शहर में भव्य शोभा यात्राएं निकाली जा रही हैं। शोभा यात्रा के चलते पुलिस प्रशासन के द्वारा रूट डायवर्ट किए गए हैं। 20 जनवरी शनिवार को एक भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह शोभायात्रा सुबह 10 बजे परेड ग्राउंड से शुरू होकर कनक चौक, ओरिएंट चौक, घंटाघर, पलटन बाजार, डिस्पेंसरी रोड, दर्शन लाल चौक से होते हुए रेंजर्स मैदान पर खत्म होगी। जिसके चलते बाहर से आने वाली बसों के लिए अलग-अलग जगह पर ड्रॉपिंग प्वाइंट बनाए गए हैं। (Todays Dehradun Route Plan) स्थानीय वाहनों के लिए 6 पार्किंग स्थल चुने गए हैं। एसपी ट्रैफिक सर्वेश पवार ने जानकारी देते हुए बताएं कि यात्रा के दौरान अलग-अलग ड्यूटी स्थलों पर पुलिस फोर्स तैनात रहेगी। शोभायात्रा वाले रास्तों के स्थान पर वैकल्पिक मार्गों के उपयोग के लिए जनता से अपील की गई है। यह पार्किंग किए गए चयनित | Todays Dehradun Route Plan बाहर से आने वाली बसें यहां उतरेंगे सवारियां | Todays Dehradun Route Plan क्या हैं विक्रम और मैजिक के डायवर्सन पॉइंट | Todays Dehradun Route Plan यह होगा यातायात प्लान | Todays Dehradun Route Plan वैकल्पिक मार्गो का उपयोग करने की अपील | Todays Dehradun Route Plan देहरादून में होने जा रही शोभायात्रा को लेकर पुलिस के द्वारा आम जनता से वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील की गई है। आपको बता दें कि राजपुर रोड और रायपुर रोड से चकराता रोड जाने वाले सभी वाहन चालकों को चकराता रोड जाने के लिए दिलाराम से कैंट और आर घर चौक से प्रिंस चौक का उपयोग करने के लिए अपील की गई है इसके अलावा लोगों को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक परेड ग्राउंड घंटाघर दर्शन लाल चौक राजपुर रोड इसी रोड और बुद्ध चौक पर ज्यादा जबाव रहेगा। यह भी पढ़े | 500 साल बाद अयोध्या के राम मंदिर में विराजमान हुए भगवान राम, 22 जनवरी को प्रतिमा की पूजा अर्चना कर होगा प्राण प्रतिष्ठा समारोह |