Pauri : अब पुलिसकर्मियों को मिलेगी चाय और अलाव की सुविधा, एसएसपी ने दिए निर्देश |

Pauri Petrol Police

बढ़ती ठंड को देखते हुए खराब भौगोलिक परिस्थितियों वाले Pauri जनपद में अब रात को गश्त और ड्यूटी पर तैनात पुलिस के जवानों को चाय और अलाव की सुविधा मुहैया की जाएगी इस दिशा में कई थाने प्रभारी की ओर से कार्य भी शुरू कर दिए गए हैं। यह सुविधा मौजूद सर्दियों के मौसम तक बनी रहेगी इसके लिए विभाग की ओर से सभी थाना प्रभारी को दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। Pauri जनपद में सर्दी में बढ़ती चोरियों की घटना बढ़ती सर्दी के चलते रात को कई स्थानों में पाल जानना भी शुरू हो गया है विषम भौगोलिक स्थिति वाले Pauri जनपद में यह स्थिति बखूबी देखी जा सकती है ऐसे समय में चोरों के द्वारा चोरी की घटनाओं को अंजाम दिए जाने की संभावनाएं बनी रहती हैं इसी सब के बीच पुलिस के जवान रात हो गश्त पर हो या फिर सार्वजनिक स्थानों पर तैनात रहे वह सभी गतिविधियों पर नजर रखते हैं।पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने दिए चाय और अलाव की व्यवस्था के निर्देश जनपद की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने रात को बढ़ती ठंड के चलते ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों के लिए चाय और अलाव की व्यवस्था करने के लिए निर्देश दिए हैं इस संबंध में उन्होंने जनपद के सभी थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए हैं आपको बता दें कि एसएसपी के आदेश के बाद अब रात को ड्यूटी या गस्त में तैनात कर्मियों को चाय और अलाव की सुविधा मिलेगी।