3 Days Vasantotsav Festival : राज्यपाल ने किया 3 दिवसीय वसंतोसव का शुभारंभ, राजभवन में सभी लोगो को किया आमंत्रित |

3 Days Vasantotsav Festival

1 मार्च शुक्रवार (Vasantotsav Festival) को राज्यभवन में तीन दिवसीय वसंतोत्सव का आगाज हो गया है राज भवन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह के द्वारा वसंतोत्सव का शुभारंभ किया गया। वसंतोत्सव का आरंभ करते हुए राज्यपाल गुरमीत सिंह ने सभी लोगों से वसंतोत्सव में आने और राज्य भर के उत्पादों को प्रदर्शित करने वाले अलग-अलग प्रकार के स्टालों को अनुभव करने के लिए आमंत्रित किया। राज्य भवन में गुरमीत सिंह की उत्तराखंड का सबसे बड़ा त्यौहार बसंत उत्सव है मैं लोगों का प्रकृति के प्रति प्रेम देखकर उत्साहित हूं साथ ही उन्होंने कहा कि यहां के फूल पूरी दुनिया से अलग है मैं सभी को यहां आने के लिए आमंत्रित करता हूं आप सभी ज्यादा से ज्यादा संख्या में यहां आकर पुष्प प्रदर्शनी प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ उठाएं। Vasantotsav Festival विशेष प्रकार के वाहनों का किया फ्लैग ऑफ | Vasantotsav Festival राज्यपाल गुरमीत सिंह ने बीते गुरुवार को तीन दिवसीय वसंतोत्सव 2024 के शुभारंभ से पहले प्रचार प्रसार करने के लिए विशेष प्रकार के वाहनों को फ्लैग ऑफ किया था। वसंतोत्सव के वृहद प्रचार प्रसार के लिए फूलों से सजाए गए दो वाहनों को पूरे देहरादून शहर में महोत्सव के प्रचार प्रसार कर पुष्प प्रदर्शनी के लिए लोगों को जानकारी दी थी। Vasantotsav Festival यह भी पढ़े | बोर्ड परीक्षा के दूसरे दिन भी 3935 छात्र रहे गैर हाजिर, नकल मामलों में भी आया सुधार |

Budget Session : उत्तराखंड का बजट सत्र हुआ शुरू, राज्यपाल को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर, 1 मार्च तक चलेगा सत्र |

Budget Session

उत्तराखंड (Budget Session) में विधानसभा का बजट सत्र सुबह 11:00 बजे राज्यपाल गुरमीत सिंह के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ। राज्यपाल गुरमीत सिंह ने सदन में अपने भाषण के दौरान कहा कि वित्तीय वर्ष 2023–24 में कई बड़े काम धामी सरकार के द्वारा किए गए हैं। समान नागरिक संहिता को उत्तराखंड विधानसभा से पास किया गया है और सभी धर्म के लिए एक कानून बनाया गया है। राज्यपाल गुरमीत सिंह को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर | Budget Session विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले राज्य के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह को उत्तराखंड पुलिस के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले राज्यपाल का स्वागत विधानसभा अध्यक्ष मुख्यमंत्री और संसदीय कार्य मंत्री ने किया। आपको बता दे की आज से विधानसभा बजट सत्र शुरू हो गया है। सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा, बजट सत्र के दूसरे दिन बजट पेश होने की उम्मीद जताई जा रही है। Budget Session राज्य को बेहतर बनाने के लिए धामी सरकार ने किए कार्य | Budget Session राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने कहा कि उत्तराखंड को अगले आने वाले 5 सालों में देश के अग्रणी राज्य में शामिल किए जाने को लेकर धामी सरकार लगातार काम कर रही है। यह भी पढ़े | 25 मई को खोले जाएंगे कपाट, 8 फीट बर्फ से ढका सिखों का तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब |

Child Care Leave Update : चाइल्ड केयर लीव में हुआ संशोधन, राज्यपाल ने जारी किए निर्देश |

Child Care Leave Update

राज्य के (Child Care Leave Update) सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशी की खबर आ रही है, दरसल उत्तराखंड के राज्यपाल ने बाल्य देखभाल के लिए Paid Leave (वेतन अवकाश) के लिए अनुमति दे दी है। उत्तराखंड के राज्यपाल ने 8 फरवरी को इस संबंध में निर्देश जारी किए है। इन सुधारों से कर्मचारियों को अधिक लाभ प्राप्त होगा। राज्य सरकार की महिला कर्मचारियों और एकल अभिभावक (Single Parent) फिर वो चाहे महिला हो यार पुरुष, दोनो ही को बाल्य देखभाल के लिए अवकाश के वित्त विभाग की ओर से 1 जून 2023 के विषयक में संशोधन करते हुए आज इससे मंजूरी दे दी है। शासन के द्वारा जारी 1 जून 2023 को आदेश लागू होने से 8 फरवरी तक विषयक संशोधित माना जाए। Child Care Leave Update सरकारी सेवकों को बाल्य देखभाल अवकाश (Child Care Leave ) स्वीकृत किया । Child Care Leave Update जारी आदेश में राज्य सरकार की महिला सरकारी सेवकों / एकल अभिभावक (महिला एवं पुरूष) सरकारी सेवकों को बाल्य देखभाल अवकाश (Child Care Leave ) स्वीकृत किया है। बीते वर्ष जारी आदेश में बाल्य देखभाल अवकाश में रहते हुए कार्मिक को पहले 365 दिनों में उन्हें अनुमन्य अवकाश वेतन का 100 प्रतिशत तथा अगले 365 दिनों में उन्हें अनुमन्य अवकाश वेतन का 80 प्रतिशत वेतन दिया जायेगा। जिन महिला सरकारी सेवकों द्वारा पूर्व से बाल्य देखभाल अवकाश लिया जा रहा है, के संबंध में यह प्रावधान अवकाश लेखे में बचे हुए अवकाशों पर ही नियमानुसार लागू होगा। Child Care Leave Update यह भी पढ़े | चमोली के छात्र को मिलेगा दीनदयाल उपाध्याय पुरस्कार, 6 फरवरी को किया जाएगा सम्मानित | Deen Dayal Upadhyay Award Uttarakhand