Farmers Protest In Dehradun : देहरादून पहुंचा किसान आंदोलन, कही लगाया जाम तो कही की तालाबंदी |

दिल्ली (Farmers Protest In Dehradun) में चल रहे किसानों के आंदोलन का असर अब उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में नजर आ रहा है। देहरादून में किसानों ने निरंजनपुर मंडी गेट पर तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बारे में किसान प्रतिनिधियों ने कहा कि लंबे समय से किसानों का बकाया भुगतान नहीं किया जा रहा है किसानों ने मंडी प्रशासन के खिलाफ भी नारेबाजी कर अपनी नाराजगी जताई।

भुगतान नहीं होने तक जारी रहेगा प्रदर्शन | Farmers Protest In Dehradun

सोमवार 19 फरवरी को निरंजनपुर मंडी में बकाया भुगतान की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने तालाबंदी की। किसानों के प्रदर्शन के कारण निरंजनपुर मंडी की सड़क जाम हो गई। निरंजनपुर मंडी में धरना प्रदर्शन के साथ ही किसानों ने दोनों गेटों पर तारा लगा दिया। भाकियु पदाधिकारी ने कहा कि भुगतान लिए बिना वह नहीं उठाएंगे,जब तक भुगतान नहीं किया जाएगा तालाबंदी जारी रहेगी। Farmers Protest In Dehradun

किसानों के द्वारा निरंजनपुर मंडी में किए गए तालाबंदी के कारण कई लोग मंडी में ही फंस गए किसानों ने मंडी के दोनों गेटों पर ताला लगा दिया था जिससे परेशान लोगों ने ताला तोड़ने की कोशिश भी की। मौके पर मौजूद पुलिस ने लोगों को रोकने का प्रयास किया तो वहीं एमएसपी की कानूनी गारंटी पर रविवार को चंडीगढ़ में किसान नेताओं और तीन केंद्रीय मंत्रियों के बीच चौथे दौर की बैठक हुई इसमें केंद्र सरकार के द्वारा चार और फसलों पर एमएसपी देने को हामी भर दी है। Farmers Protest In Dehradun

यह भी पढ़े |

हल्द्वानी कर्फ्यू में 1 बड़ी राहत, अब केवल रात में जारी होगा कर्फ्यू, डीएम ने जारी किए आदेश |