Earthquake In Taiwan : ताइवान में विनाशकारी भूकंप ने मचाया हड़कंप, 4 की गई जान 50 से ज्यादा घायल

3 अप्रैल बुधवार (Earthquake In Taiwan) को सुबह एक शक्तिशाली 7.8 तीव्रता वाले भूकंप ने ताइवान में काफी नुकसान पहुंचाया साथ ही दक्षिणी जापानी द्वीप में सुनामी भी आई भूकंप से भूलिए में काफी इमारत को नुकसान पहुंचा है जिनमें से एक पांच मंजिला इमारत खाक हो गई तो वही तेईपे में पूरी इमारत से टाइल्स निकल कर गिर गई। जिसके कारण ट्रेन और मेट्रो की सेवाएं निलंबित कर दी गई है।

7.4 तीव्रता के भूकंप के बावजूद ताइवान मैं थोड़ा घबराहट का माहौल होता है क्योंकि ताइवान ऐसी भूकंप के गतिविधियों से वाकिफ है। आपको बता दें की हुलिएन में भूकंप से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। लेकिन जापान ने अपने तटों पर सुनामी के कारण तेज लहरों की जानकारी दी है। Earthquake In Taiwan

साल दो 1999 से ताइवान में आए भूकंप में 7.2 से 7.4 की तीव्रता वाले भूकंप में सबसे बड़ा तीव्रता वाला भूकंप माना जा रहा है साथी आ जाए भूकंप ने ताइवान में भूकंपीय जोखिमों को उजागर कर दिया है। ताइवान में 7.5 तीव्रता वाले भूकंप के कारण चार लोगों की मौत तो वही 10 दोनों लोग घायल मने जा रहे हैं।

50 से ज्यादा लोग घायल | Earthquake In Taiwan

आपको बता दें कि बीते 25 सालों में यह अब तक का सबसे तीव्र भूकंप माना जा रहा है। इससे पहले 1999 में 7.2 तीव्रता वाले भूकंप ने नांतौ काउंटी में 2500 लोगों से ज्यादा लोगो की जान चली गई थी तो वही 1300 लोग घायल हुए थे । स्थानीय अग्निशमन विभाग के अधिकारियों की माने तो इस भूकंप का केंद्र बिंदु हुलिएन काउंटी बताया जा रहा है। जहां पर चार लोग की मृत्यु की खबर आई है। तो वही रॉयटर्स समाचार एजेंसी के अनुसार हुलिएन में चट्टानें गिरने के कारण 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। Earthquake In Taiwan

यह भी पढ़े |

Two Earthquake Shocks Felt within 10 Minutes in Maharashtra’s Hingoli, Creating Panic Among People