उत्तराखंड में नहीं थम रही आदमखोर बाघ की दहशत, अब यहां चहलकदमी करते आया नजर, वन विभाग हुआ अलर्ट | Tiger Movement In Ramnagar

Tiger Movement In Ramnagar उत्तराखंड में आदमखोर बाघ की दहशत कम होने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन बाघ के किसी न किसी पर हमला करने के मामले सामने आ रहे है, जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। अब उत्तराखंड के रामनगर के मोहान स्थित रिसोर्ट में बाघ की चहलकदमी (Tiger Movement In Ramnagar) देखी गई। रिजॉर्ट संचालक ने जब सीसीटीवी फुटेज देखी तो उसके होश उड़ गए। रामनगर के रिसोर्ट में बाघ घुसने की यह घटना 26 दिसंबर को सीसीटीवी में कैद हुई।

उत्तराखंड के रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत पड़ने वाले मोहान क्षेत्र में पिछले 2 हफ्ते से बाघ की मूवमेंट देखी जा रही है। बाघ की मूवमेंट को देखते हुए इलाके के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है, अब एक रिसॉर्ट के सीसीटीवी फुटेज ने लोगों को और डरा दिया है। रिसोर्ट में देखे गए बाकी विजुअल सेवन विभाग भी अलर्ट मोड पर है।


अलर्ट हुआ वन विभाग | Tiger Movement In Ramnagar


26 दिसंबर को रामनगर के मोहन स्थित कबीला रिजॉर्ट में बाघ के देखे जाने के बाद वन विभाग के द्वारा पर्यटक और राहगीरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए संयुक्त टीम में गश्त बढ़ाई है साथ ही पर्यटकों से उसे क्षेत्र में गाड़ियों को ना रोकने और ना ही खुद रुकने की हिदायत दी गई है। आपको बता दें की वीडियो में रिसोर्ट के अंदर बाघ को देखकर रिसोर्ट के मालिक ने इसकी सूचना तुरंत वन विभाग को दी। जिसके बाद बाघ की मोहन और इसके आसपास के क्षेत्र में लगातार मूवमेंट देखी जा रही है जिसके कारण ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है।

पर्यटकों से सावधान रहने की अपील | Tiger Movement In Ramnagar


लगातार बाकी देखी जाने वाली मोमेंट के चलते रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ दिगंत नायक ने रामनगर आने वाले पर्यटकों से सावधान रहने की अपील की है साथ ही उन्होंने बताया कि पिछले दो हफ्ते से यह बैग मोहन क्षेत्र के आसपास देखा जा रहा है 3 दिन पहले भी यह मोहन क्षेत्र में पढ़ने वाले का पहला रिसोर्ट में घुस गया था जिसका वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ।

वान प्रभाग के डीएफओ ने बताया कि मोहन क्षेत्र में लगातार देखे जा रहे बाग के चलते वहां के पर्यटकों को मोहन क्षेत्र में न रुकने की हिदायत दी गई है साथ ही इस क्षेत्र में गाड़ियों को न रोकने के लिए वार्न किया जा रहा है। साथ ही मोहान क्षेत्र में दिन-रात वन विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा गश्त करने के साथ ही टाइगर की मॉनिटरिंग की जा रही है।

यह भी पढ़े |

अब दिल्ली का सफर हुआ छोटा, महज ढाई घंटे में देहरादून से पहुंच सकेंगे दिल्ली, एलिबेटेड रोड का 80 प्रतिशत काम हुआ पूरा | Delhi–Dehradun Expressway