Maa Annpurna Temple : श्रद्धालुओं के लिए 6 महीना के लिए खोले गए मां अन्नपूर्णा मंदिर के कपाट, पूजा अर्चना से पूरी होती है धन संपत्ति, संतान प्राप्ति के मनोकामनाएं

उत्तराखंड (Maa Annpurna Temple) में समुद्र तट से करीब 12000 फीट ऊंचाई पर स्थित डोडीताल में मां अन्नपूर्णा मंदिर के कपाट आज 27 अप्रैल को विधि विधान के साथ सुबह 6:00 बजे खोल दिए गए हैं। कपाट खुलने की प्रक्रिया के लिए खेल शुरू घाटी के अलग-अलग गांव की देव डोलियां बृहस्पतिवार की शाम को ही अगोड़ा गांव पहुंच गई थी।

26 अप्रैल शुक्रवार को दोपहर अगोड़ा के नाग देवता के आदेश पर देव डोलिया सहित पांडव पश्वा और ग्रामीण डोडीताल के लिए रवाना हुए थे जो की देर शाम डोडीताल पहुंचे I आज सुबह डोडीताल में स्थित झील में सभी देव डोलियां, पांडव पश्वा और श्रद्धालुओं ने स्नान किया। इसके बाद विशेष पूजा अर्चना के बाद मां अन्नपूर्णा के मंदिर के कपाट 6 महीना के लिए श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। Maa Annpurna Temple

6 महीनो के लिए खुले मां अन्नपूर्णा के कपाट | Maa Annpurna Temple

श्रद्धालुओं के लिए 6 महीना के लिए खोले गए मां अन्नपूर्णा मंदिर के कपाट के बारे में जानकारी देते हुए मंदिर के मुख्य पुरोहित राधेश्याम खंडूडी ने बताया कि आज पूरी विधि विधान के साथ मां अन्नपूर्णा मंदिर के कपाट 6 महीना के लिए श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं, अवसर पर डोडीताल में भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

मां अन्नपूर्णा की है विशेष मान्यताएं | Maa Annpurna Temple

आपको बता दें कि डोडीताल में स्थित मां अन्नपूर्णा मंदिर की बहुत विशेष मान्यता है। लोगों का मानना है की मां अन्नपूर्णा की पूजा करने से धन संपत्ति, संतान प्राप्ति का आशीर्वाद प्राप्त होता है। डोडीताल को गणेश जन्म भूमि भी कहा जाता है, इसलिए मां अन्नपूर्णा के साथ यहां पर भगवान गणेश की भी पूजा अर्चना 6 महीने तक की जाती है। Maa Annpurna Temple

यह भी पढ़े |

BAPS Hindu Temple : आम जनता के लिए खुले बीएपीएस मंदिर के द्वार, सुबह 9:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक कर सकेंगे दर्शन, ड्रेस कोड भी किया गया जारी