राज्य में गुलदार की वीडियो आने आने के बाद मचा हड़कंप, लोगो में बना दहशत का माहौल | 4 Leopard’s roaming in Jim Corbett National Park video gets viral

उत्तराखंड (Leopard Terror In Uttarakhand) में लगातार कई जिलों में गुलदार और बाघ नजर आने और हमला करने की खबरे लगातार सामने आ रही है। इसी क्रम में जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क से गुलदार के झुंड की वीडियो सामने आई है। 4 बाघों की वायरल हो रही यह वीडियो 1 जनवरी का बताया जा रहा है।

विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क सोसायटी अल्मोड़ा वन प्रभाग से सटे सल्ट तहसील में गुलदार की धमक ने लोगों को दहशत में डाल दिया है। सल्ट तहसील में पढ़ने वाले सभा हराड़ा ग्राम के तोक रतनकोट स्वाडी गांव में दिन दोपहरी में चार गुलजारों के एक साथ देखे जाने से स्थानीय लोगों में डर बना हुआ है।

वीडियो सामने आने के बाद वन विभाग अलर्ट। Leopard Terror In Uttarakhand

वीडियो (Leopard Terror In Uttarakhand) सामने आने के बाद से ही वन विभाग अलर्ट रहने के साथ ही वन कर्मियों को गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए है। आपको बता दे की पिछले कुछ दिनों पहले एक बाघ ने 4 वर्षीय बच्चे को अपना निवाला बनाया था, तो वही नैनीताल में भी गुलदार ने महिला पर हमला कर घायल कर दिया था।

यह भी पढ़े |

राज्य के विद्यालयों को मिलेंगे 827 शिक्षक, 2 दिवसीय काउंसिलिंग शुरू |