Ram Lalla’s New Special Vastra : चैत्र नवरात्रों के अवसर पर पहली बार बदली गई प्रभु के कपड़ों की शैली, देखे लुभावनी तस्वीर

चैत्र नवरात्रों (Ram Lalla’s New Special Vastra) की शुरुआत होते ही उत्तर प्रदेश के अयोध्या में स्थित रामलाल की मूर्ति के कपड़ों की शैली भी बदली गई है जिसको लेकर मंदिर के ट्रस्ट ने तस्वीर जनता के साथ सांझा की है।

मंदिर के ट्रस्ट ने तस्वीर जनता के साथ सांझा की I Ram Lalla’s New Special Vastra

राम मंदिर ट्रस्ट ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार प्रभु राम के वस्त्र की शैली को बदल गया है मयूर और वैष्णव कॉन को रंग-बिरंगे रेशम के साथ असली तारों से काढ़ा गया है। चैत्र नवरात्रि के पहले दिन भगवान श्री राम के कपड़े बहुत विशेष होते हैं ।

राम मंदिर ट्रस्ट ने दिव्य दर्शन के लेकर भी जानकारी देते हुए लिखा है कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2081 दिव्य दर्शन करने का सबसे अच्छा मुहूर्त है। आपको बता दे की 2024 के चैत्र नवरात्रि 9 अप्रैल से शुरू होकर 18 अप्रैल को नवमी के दिन समाप्त होंगे। जनवरी 2024 में हुए राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद यह पहले चैत्र नवरात्रि है जिसके अवसर पर भगवान श्री राम के पहली बार कपड़ों की शैली बदली गई है। Ram Lalla’s New Special Vastra

यह भी पढ़े |

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से जुड़ी रोचक बातें, जो आपका जानना है जरूरी |

Leave a Comment