UKPSC Exams Update : जाने कौन से 8 पद हुए समूह ग से बाहर, शुरू हो चुकी चयन प्रक्रिया की जाएगी पूरी

उत्तराखंड (UKPSC Exams Update ) सरकार के द्वारा समूह के 8 और पदों को राज्य लोक सेवा आयोग की परिधि से बाहर कर दिया गया है। आपको बता दें कि शासन में ऐसे 23 पर विचार अधिनियम है। इससे पहले भी कुछ पद लोग सेवा आयोग की परिधि से बाहर किए गए हैं। उत्तराखंड सरकार ने सभी विभागों, निगमों, निकायों और संस्थानों में समूह ग के आठ और पदों को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग से बाहर कर दिया है।

शुरू हो चुकी चयन प्रक्रिया की जाएगी पूरी | UKPSC Exams Update

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से 8 और पदों को परिधि से बाहर किए जाने के संबंध में कार्मिक विभाग के द्वारा आगे जारी किया गया है। आदेश में कहा गया है कि लोक सेवा आयोग की परिधि से बाहर किए गए किसी पद पर यदि चयन संबंधी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, तो यह प्रक्रिया लोक सेवा आयोग के स्तर पर ही पूरी की जाएगी।

जिन पदों की सेवा नियमावली में लोक सेवा आयोग से भर्ती करने का प्रावधान है, उसमें जल्द ही संशोधन करने के आदेश दिए गए हैं। आपको बता दें कि लोकसभा आयोग की परिधि से बाहर किए गए पदों में मानचित्रकार, सहकारिता पर्यवेक्षक जैसे पद भी शामिल है। UKPSC Exams Update

लोक सेवा आयोग की परिधि से बाहर किए गए पद | UKPSC Exams Update

1. पर्यावरण पर्यवेक्षक/ प्रयोगशाला सहायक
2. मानचित्रकार/ सर्वेयर
3.अन्वेषक कम संगणक/ सहायक सांख्यिकीय अधिकारी
4. कृषि पशुपालन, उद्यान (स्नातक)
5.सहकारिता पर्यवेक्षक
6. गन्ना पर्यवेक्षक
7.व्यवस्थापक
8. पुलिस रैंकर्स

यह भी पढ़े |

 समूह– ग के अभ्यर्थियों का 4 अप्रैल से शुरू होगा अभिलेख सत्यापन, विभाग ने जारी की विज्ञप्ति