Uttarakhand Dams Control Room : देहरादून से नियंत्रित किए जाएंगे 15 बांध, आपदा विभाग ने लिया शैडो कंट्रोल

उत्तराखंड के 15 बांधों में बाढ़ के हालात पैदा होने पर अब (Dams Control Room) देहरादून में बैठे विशेषज्ञ भी अलर्ट कर सकेंगे। उत्तराखंड आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने देहरादून स्थित नियंत्रण कक्ष में इन बांधों का शैडो कंट्रोल ले लिया है। पहली बार यूएसडीएमए ने शुरुआत की है।

आपदा विभाग ने लिया शैडो कंट्रोल | Dams Control Room

दरअसल, पिछले दिनों बांधों की सुरक्षा को लेकर समीक्षा बैठक हुई थी जिसमें कई तथ्यों पर चर्चा हुई। सचिव आपदा प्रबंधन डॉ. रंजीत सिन्हा ने आपदा से पहले ही बांधों की सुरक्षा को लेकर सभी जरूरी उपाय करने के निर्देश दिए थे। इस बीच देहरादून स्थित आपदा प्रबंधन के नियंत्रण कक्ष में सभी बांधों का शैडो कंट्रोल लिया गया है।

देहरादून से नियंत्रित किए जाएंगे 15 बांध | Dams Control Room

आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक अगर कहीं बाढ़ या भयंकर आपदा जैसे हालात होते हैं और स्थानीय बांध के स्तर पर उसकी चेतावनी जारी नहीं की जा पाती है, तो शैडो कंट्रोल के माध्यम से देहरादून स्थित कंट्रोल रूम से ही बांध पर नियंत्रण किया जा सकेगा। इससे बांध का सायरन वहीं से बजेगा और स्थानीय स्तर पर लोगों को बांध के बाढ़ से सुरक्षित रखा जा सकेगा। फरवरी 2021 में ऋषिगंगा में बाढ़ में करीब 200 लोगों की मौत हो गई थी, जोकि बांधों में बाढ़ के कारण हुए एक दुखद घटना थी। इससे पहले भी बांधों में बाढ़ की वजह से कई हादसे होते आए हैं। Dams Control Room

इन बांधों का नियंत्रण देहरादून में

बांधजिला
बैगुल डैमऊधमसिंह नगर
बौर डैमऊधमसिंह नगर
भीमताल डैमनैनीताल
धौलीगंगा डैमपिथौरागढ़
धोरा डैमऊधमसिंह नगर
हरिपुर डैमऊधमसिंह नगर
इछाड़ी डैमदेहरादून
जमरानी डैमनैनीताल
कोटेश्वर डैमटिहरी
लखवाड़ डैमदेहरादून
मनेरी डैमभटवाड़ी
नानक सागर डैमऊधमसिंह नगर
रामगंगा डैमगढ़वाल
टिहरी डैमटिहरी
तुमारिया डैमऊधमसिंह नगर

यह भी पढ़े |

Global Call to Save Rivers: International Day of Action 2024 Focuses on Protecting Natural Resources