Dehradun Airport: आज से बेंगलुरु के लिए शुरू होगी सीधी उड़ान, 2:55 बजे भरेगी देहरादून से पहली उड़ान

आज बृहस्पतिवार (Dehradun Airport) को विमान कंपनी विस्तारा देहरादून से बेंगलुरु के बीच अपनी सीधी उड़ान शुरू करने जा रही है। ग्रीष्म काल शुरू होते ही देहरादून एयरपोर्ट पर फ्लाइटों की संख्या में बढ़ोतरी होने लगी है। विस्तारा की यह फ्लाइट इस हवाई रूट पर सप्ताह के सभी दिन संचालित की जाएगी।

क्या रहेगी समय सारिणी (Dehradun Airport)

विस्तारा की फ्लाइट संख्या UK 0616 बैंगलोर से यात्रियों को लेकर सुबह 11:20 बजे उड़ान भरकर दोपहर 2:20 बजे देहरादून एयरपोर्ट पहुंचेगी। इसके करीब आधे घंटे बाद फ्लाइट देहरादून से यात्रियों को लेकर दोपहर 2:55 बजे बेंगलुरु के लिए उड़ान भरेगी। लगभग तीन घंटे की उड़ान के बाद यह फ्लाइट शाम 5.50 बजे बंगलुरू एयरपोर्ट पर लैंड होगी। विस्तारा की इस फ्लाइट के शुरू होने के बाद देहरादून एयरपोर्ट पर बेंगलुरु की कुल दो उड़ाने हो जाएंगे। आपको बता दें कि इससे पहले एक उड़ान इंडिगो कंपनी पहले से ही संचालित कर रही है। हालांकि इसी हवाई रुट पर विस्तारा की यह दूसरी फ्लाइट आज से शुरू की जाएगी। इस फ्लाइट के शुरू होने से विस्तारा की देहरादून एयरपोर्ट पर दिल्ली मुंबई और बेंगलुरु की कुल तीन उड़ाने हो जाएंगी।

जल्द ही दोगुनी होगी यात्रियों की संख्या (Dehradun Airport)

ग्रीष्म काल के शुरू होने की वजह से देहरादून एयरपोर्ट पर फ्लाइटों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है। आजकल एयरपोर्ट पर फ्लाइटों की संख्या 17 तक पहुंच गई है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि एयरपोर्ट पर समर शेड्यूल लागू होते ही यात्रियों की संख्या दोगुनी पहुंच जाएगी। वहीं दूसरी ओर कुछ शहरों की पहले से बंद पड़ी फ्लाइट को दोबारा शुरू किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें

अप्रैल के अंत तक होगा परीक्षा परिणाम घोषित, 22 मार्च को होगी बैठक