Road Security Meeting : सीएस राधा रतूड़ी ने ली सड़क सुरक्षा की बैठक, राज्य को जीरो एक्सीडेंट स्टेट बनाने का रखा लक्ष्य

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी (Road Security Meeting) ने सड़क सुरक्षा और अनस श्रवण समिति की बैठक की जिसमें उन्होंने परिवहन लोक निर्माण वित्त और संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को आने वाले समय में उत्तराखंड को जीरो एक्सीडेंट स्टेट बनाने के विजन के साथ काम करने के निर्देश दिए।

उत्तराखंड को जीरो एक्सीडेंट स्टेट बनाने के लिए की राधा रतूड़ी ने सभी अधिकारियों को तुरंत विभिन्न थाना चौकियों में बंद वाहनों को हर जनपद में शहर के नजदीक स्थान को चुनते हुए एक साथ रखने की व्यवस्था करने की निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने जिलाधिकारी को जनपदों में इस संबंध में भूमि चिन्हीकरण, हस्तांतरण के निर्देश दिए।

अब सड़क हादसों पर मजिस्ट्रियल जांच के बिना मिलेगी राहत धनराशि | Road Security Meeting

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने लोक निर्माण विभाग को प्रोफेशनल एजेंसी के द्वारा नियमित रोड सेफ्टी ऑडिट करवाने, परिवहन विभाग को ऑनलाइन चालान व्यवस्था मजबूत करने, शिक्षा विभाग को पाठ्यक्रम में सड़क दुर्घटनाओं के संबंध में जागरूकता शामिल करने, गुड समेरिटन योजना को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राहत राशि की हकदारी के लिए अब मजिस्ट्रेट जांच रिपोर्ट की जरूरत नहीं होगी जिलाधिकारी को दुर्घटना राहत निधि के लिए 50 लख रुपए की धन राशि आवंटित की है उन्होंने अधिकारियों को क्रैश बैरियर की गुणवत्ता की थर्ड पार्टी ऑडिट के भी बड़े निर्देश दिए। Road Security Meeting

सीएस राधा रतूड़ी ने बैठक में मौजूद सभी अधिकारियों को दूसरे देशों में क्रैश बैरियर की जगह पर नई आधुनिक टेक्नोलॉजी और बेस्ट प्रैक्टिस का अध्ययन कर राज्य में लागू कर दे और निर्धारित 10 लाइन पर ज्यादा दुर्घटना वाले जगह को मैपिंग का स्पीड ब्रेकर क्रैश बैरियर की एक्शन प्लान पर काम करने के निर्देश दिए। Road Security Meeting

यह भी पढ़े |

CS Radha Raturi : मुख्य सचिव का कार्यकाल बढ़ाया गया 6 महीने, 31 मार्च को होना था रिटायर |