Board exam 2nd Day : बोर्ड परीक्षा के दूसरे दिन भी 3935 छात्र रहे गैर हाजिर, नकल मामलों में भी आया सुधार |

उत्तराखंड (Board exam 2nd Day) बोर्ड परीक्षाओं के दूसरे दिन भी 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्र बड़ी संख्या में नदारद रहे। उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षाएं बिना किसी नकल के मामले सामने आए सब कुशल संपन्न की जा रही है अभी तक किसी भी जनपद से नल का कोई भी मामला सामने नहीं आया है।

बुधवार को आयोजित किए गए बोर्ड परीक्षा के बारे में जानकारी देते हुए बोर्ड मुख्यालय ने बताया कि बुधवार को हाई स्कूल की हिंदी विषय की परीक्षा में कुल 1,16,009 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें से 1,12,089 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी और 3920 छात्र परीक्षा केंद्र से नदारद रहे। Board exam 2nd Day

सुरक्षा व्यवस्था के बीच समाप्त हुई दूसरे दिन की परीक्षा | Board exam 2nd Day

12वीं कक्षा के हिंदुस्तानी संगीत गायन मेलोडी वादन पर्सनल वादन विषय की परीक्षाओं के लिए 680 छात्रों में से 665 छात्र ही परीक्षा में शामिल हुए आपको बता दें कि दूसरे दिन की परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था के बीच समाप्त हुई। परीक्षा केंद्रों से नाधारत छात्रों की जानकारी देते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी जगमोहन सिंह सोनी ने बताया कि बुधवार को हाई स्कूल में हिंदी विषय की परीक्षा में पंजीकृत 9920 छात्रों में से 9684 छात्र ही शामिल हुए तो वहीं 236 छात्र परीक्षा केंद्रों से नदारत रहे। Board exam 2nd Day

यह भी पढ़े |

2024 के अंत तक TB मूक्त उत्तराखंड का रखा लक्ष्य, स्वास्थ्य विभाग की नई पहल

Leave a Comment