School Closed In Kumaun Due To Red Alert : कुमाऊं मंडल में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी, 4 जिलों में जारी ऑरेंज अलर्ट, कई जिलों में स्कूल बंद के जारी आदेश

राज्य के कुमाऊं मंडल में बारिश को लेकर (School Closed In Kumaun) मौसम विभाग के द्वारा बड़ी जानकारी दी गई है। मौसम वैज्ञानिकों के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कुमाऊं में भारी से भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही पहाड़ों में सफर करने वाले लोगों से भी यात्रा में सतर्कता बार रखने की अपील की गई है। आपको बता दें कि लगातार हो रही बारिश के कारण पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार भूस्खलन देखा जा रहा है, जिसके कारण पहाड़ों में सफर करने वाले यात्रियों को मुसीबत का सामना करना पड़ता है। जिसको देखते हुए मौसम विभाग के द्वारा पर्यटकों से सतर्क रहने की अपील की गई है।

4 जिलों में जारी ऑरेंज अलर्ट | School Closed In Kumaun

4 जुलाई यानी गुरुवार के लिए मौसम विभाग के निर्देशक विक्रम सिंह ने नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर में भारी बारिश का रेड अलर्ट होने की जानकारी दी है, जबकि राजधानी देहरादून, हरिद्वार, टिहरी और पौड़ी जिले में कहीं हल्की बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी दिया गया है। इसके अलावा बाकी बचे 4 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

कई जिलों में स्कूल बंद के जारी आदेश | School Closed In Kumaun

राज्य में लगातार हो रही भारी बारिश को देखते हुए कई जिलों के स्कूलों को बंद करने के आदेश मौसम विभाग के द्वारा दिए गए हैं। आपको बता दें की मौसम विभाग के द्वारा दिए गए पूर्वानुमान के बाद गुरुवार 4 जुलाई को नैनीताल चंपावत बागेश्वर अल्मोड़ा और उधम सिंह नगर जिले में पहली कक्षा से दसवीं कक्षा तक के सभी शासकीय अर्धशासकीय, निजी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है। इसके साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही के भी निर्देश दिए गए हैं। School Closed In Kumaun

यह भी पढ़े |

राज्य के 6 जिलों में जारी भारी बारिश का आरेंज अलर्ट, अगले कुछ दिन भी जमकर बरसेंगे बादल