Academic Calender Uttarakhand : राज्य के विवि में आएगी पारदर्शिता, सरकार ने उठाए अहम कदम, शैक्षणिक कैलेंडर हुआ जारी

उत्तराखंड (Academic Calender Uttarakhand) सरकार ने अब राज्य के अधीन विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया, परीक्षा, परिणाम और छात्र संघ चुनाव में एकरूपता लाने के लिए शैक्षणिक कैलेंडर जारी। कर दिया है। इसके बाद कोई भी राज्य विश्वविद्यालय और उसके संबंध राजकीय महाविद्यालय, सहायता प्राप्त अशासकीय महाविद्यालय और स्वागत संस्थान मनमानी नहीं कर पाएंगे यह आदेश मंगलवार को उच्च शिक्षा पर सचिव डॉक्टर आशीष कुमार श्रीवास्तव के द्वारा जारी किया गया है।

वीवी में एकरूपता लाने के लिए जारी किए गए कैलेंडर की जानकारी देते हुए उच्च शिक्षा अपर सचिव डॉक्टर आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि छात्र हित में इस विषय पर शासन स्तर पर मंथन के बाद यह निर्णय लिया गया है आपको बता दें कि उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित राज्य अधिनियम विश्वविद्यालय और प्रदेश के सभी सर आज के महाविद्यालय में समानता लाने के उद्देश्य से शैक्षणिक कैलेंडर तैयार किया गया है जिसका पालन सभी विश्वविद्यालय को करना अनिवार्य होगा। Academic Calender Uttarakhand

शैक्षणिक कैलेंडर में ये तारीखें महत्‍वपूर्ण I Academic Calender Uttarakhand

  • शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार, 20 अप्रैल से विवि की ओर से प्रवेश परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे।
  • स्नातक और स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए होने वाले कामन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट (सीयूईटी) की तिथि 19 मई से छह जून 2024 तक निर्धारित की गई है।
  • स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्र-छात्राओं को 30 अप्रैल से 31 मई तक समर्थ पोर्टल पर आनलाइन आवेदन करना होगा।
  • एक जून से 20 जून के बीच स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
  • 21 जून से 10 जुलाई तक विवि और संबद्ध महाविद्यालय में ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। Academic Calender Uttarakhand
  • 11 एवं 12 जुलाई 2024 को समस्त कालेजों में नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं के लिए इंडक्शन प्रोग्राम आयोजित किए जाएंगे।
  • 13 जुलाई तक स्नातक और स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर की सभी दाखिले पूरे करने होंगे।
  • 13 से 25 जुलाई तक स्नातक और स्नातकोत्तर के सभी सेमेस्टर की फीस परीक्षा फीस जमा होगी।
  • एक जुलाई 2024 तक स्नातकोत्तर में प्रवेश के लिए छात्रों को पंजीकरण करना होगा।
  • 30 सितंबर 2024 से पूर्व छात्रसंघ चुनाव संपन्न करने होंगे।
  • एक से 20 जनवरी 2025 तक शीतकालीन अवकाश रहेगा।
  • 20 जनवरी 2025 तक विषम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित करना होगा।
  • नवंबर 2024 में सभी विश्वविद्यालयों को दीक्षा समारोह संपन्न कराने होंगे।
  • 21 जनवरी 2025 से सम सेमेस्टर की पढ़ाई प्रारंभ कर दी जाएगी। Academic Calender Uttarakhand

यह भी पढ़े |

Major Education Boost : देश को मिली 13375 करोड रुपए की योजनाएं, पीएम मोदी ने शिक्षा की क्षेत्र में उठाया बड़ा कदम, 36 संस्थाओं का हुआ उद्घाटन |