शाम होते होते मौसम ने बदली करवट, जाने कैसा रहेगा आने वाले दिनों का मौसम | Weather Update Today

उत्तराखंड (Weather Update Today) में लगातार मौसम बदल रहा है। शुक्रवार को मौसम साफ रहा, तो वहीं राज्य के अधिकतर हिस्सों में धूप खिली रही। शनिवार की शुरुआत धूप के साथ हुई तो वही शाम होते-होते मौसम में फिर से करवट ली। मैदानी जिलों में कोहरा और पर्वतीय क्षेत्र में पाली को लेकर मौसम विभाग जारी किया है।

बारिश और बर्फबारी की जानकारी देते हुए मौसम विज्ञान केंद्र के निर्देशक विक्रम सिंह ने बताया कि शनिवार शाम से कुछ पहाड़ी जिलों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है रविवार को देहरादून टिहरी पौड़ी हरिद्वार अल्मोड़ा नैनीताल चंपावत और उधम सिंह नगर में ओलावृष्टि और बारिश की संभावना है।

5 फरवरी तक ऐसा ही बना रहेगा मौसम | Weather Update Today

मौसम विभाग की माने तो बारिश और बर्फबारी का यह मौसम 5 फरवरी तक ऐसा ही रह सकता है। आगामी कुछ दिनों तक बात का क्रम यूंही हुई जारी रह सकता है। आपको बता दें कि पीट दो दिन मसूरी, धनोल्टी, बुरांशखंडा, सुरकंडा, नागटिब्बा, लालटिब्बा, दूधली–भदराज में जोरदार बर्फबारी हुई।

आचार संहिता लागू होने से युवाओं में चिंता, अधर में लटकी 1455 पदों की भर्तियां | Soon Code of Conduct To Be Implemented In Uttarakhand

Leave a Comment