2 दिवसीय काउंसलिंग में 215 शिक्षक रहे नदारद, 197 शिक्षकों ने नही भरे विकल्प | Teacher Counselling Process Update

शिक्षकों की तैनाती (Teacher Counselling Process Update) के लिए प्रभारी माध्यमिक शिक्षा निदेशक की ओर से 2 जनवरी से माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में शिक्षकों की काउंसलिंग शुरू की गई थी जिसमें 827 शिक्षकों की काउंसलिंग की की जानी थी लेकिन दो दिवसीय काउंसिल सेशन में केवल 241 शिक्षक ही पास हुए हैं।

राज्य में अटल उत्कर्ष विद्यालय में शिक्षकों की तनाती के लिए शिक्षा निदेशालय में काउंसलिंग की प्रक्रिया खत्म हो गई है 2 दिन चली काउंसलिंग में 215 शिक्षक अनुपस्थित रहे जबकि 197 में कोई विकल्प नहीं दिया केवल 241 शिक्षकों ने स्कूल के लिए विकल्प दिया है।

2 जनवरी से 4 जनवरी तक हुई काउंसलिंग प्रक्रिया | Teacher Counselling Process Update

2 जनवरी से 4 जनवरी तक चली दो दिवसीय काउंसलिंग प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए प्रभारी माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बेस्ट ने बताया कि शिक्षा निदेशालय में प्रवक्ताओं के पदों के लिए काउंसलिंग की गई थी इन विद्यालयों के लिए खाली 548 पदों के लिए स्क्रीन परीक्षा के माध्यम से 654 शिक्षकों का चयन किया गया था।

215 शिक्षक रहे नदारद | Teacher Counselling Process Update

काउंसिल प्रक्रिया के दौरान 215 शिक्षक काउंसलिंग सेशन के लिए नहीं पहुंचे जबकि 197 शिक्षकों ने स्कूलों के लिए विकल्प नहीं भरा। शिक्षा निदेशालय के अलावा अपर शिक्षा निदेशक कार्यालय गढ़वाल और कुमाऊं में सहायक अध्यापक एलटी के लिए काउंसलिंग हुई। जल्द ही पास हुए सभी शिक्षकों को तैनाती दे दी जाएगी।

यह भी पढ़े |


राज्य के विधायकों को मिलेंगे 827 शिक्षक, 2 दिवसीय काउंसलिंग शुरू