Route Diversion Due To Election 2024 : महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में बनाया स्ट्रांग रूम, चुनाव के मद्देनजर रूट डायवर्ट, रूट प्लान देख निकले घर से

कल उत्तराखंड (Route Diversion Due To Election) में होने जा रहे लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए देहरादून में पोलिंग पार्टी के मूवमेंट के दौरान यातायात रूट पुलिस के द्वारा डायवर्ट किया गया है पोलिंग पार्टियों के मूवमेंट के दौरान 18 अप्रैल से 20 अप्रैल तक सभी अन्य वाहनों के रूट को डायवर्ट किया जाएगा जिसमें आम जनता को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में बनाया गया स्ट्रांग रूम | Route Diversion Due To Election

कल होने जा रहे लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में शासन के द्वारा स्ट्रांग रूम बनाया जाएगा जहां से सभी पोलिंग पार्टियों प्रस्थान करेंगे और वापस आएंगे स्पोर्ट्स कॉलेज और रास्ते में पोलिंग पार्टियों के प्रस्थान वापसी के दौरान कोई दिक्कत का सामना न करना हो पड़े इसलिए देहरादून के एसएसपी के द्वारा डायवर्सन प्लान तैयार किया गया है।

यह होगा रूट प्लान | Route Diversion Due To Election

  • मालदेवता, थानों रोड की ओर से कोई भी भारी वाहन स्टेडियम की ओर नहीं आने दिया जायेगा।
  • रिंग रोड, सर्वे चौक, सहस्त्रधारा क्रासिंग, रायपुर चौक, 6 नम्बर पुलिया से महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम तक किसी भी प्रकार से भारी वाहनों को प्रवेश नहीं करनें दिया जायेगा।
  • एयरपोर्ट और थानों की ओर से महाराणा प्रताप चौक, रायपुर होते हुए मसूरी शहर की ओर आने वाले वाहनों का प्रवेश इस मार्ग पर प्रतिबन्धित रहेगा। जिसके दृष्टिगत मसूरी शहर की ओर आने वाले वाहन भानियावाला, डोईवाला अन्य लिंक मार्गों से शहर की ओर जा सकेंगे । Route Diversion Due To Election
  • देहरादून शहर की ओर से महाराणा प्रताप चौक रायपुर होते हुए थानों, एयरपोर्ट जाने वाले वाहनों को रायपुर की ओर प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा। मसूरी की ओर से एयरपोर्ट, थानों जाने वाले वाहनों को रिस्पना पुल से डोईवाला, भानियावाला होते हुए अपने गंतव्य की ओर भेजा जायेगा ।
  • मालदेवता की ओर से कोई भी भारी वाहन महाराणा प्रताप चौक की ओर नहीं जायेगा। ऐसे सभी भारी वाहनों को चौकी मालादेवता पर रोका जाएगा।
  • राजपुर, सहस्त्रधारा क्रासिंग की ओर से रायपुर की ओर जाने वाले वाहनों को भी सर्वे चौक से रिस्पना पुल से डोईवाला / भानियावाला होते हुए अपने गंतव्य की ओर भेजा जायेगा । Route Diversion Due To Election

यह भी पढ़े |

मतदान से 3 दिन पहले कांग्रेस को मिला बड़ा झटका, प्रदेश महासचिव ने दिया इस्तीफा

Leave a Comment