Fire Incident In Champawat : चंपावत में हुआ बड़ा हादसा, 14 मकान में लगी भीषण आग, 4 सिलिंडर फटने के कारण हुई 3 मवेशी की मौत

चंपावत (Fire Incident In Champawat) के लड़ा गांव में आग लगने से 2 मंजिला मकान जलकर खाक हो गया। और 14 मकानों की बाखली में आग लगने से लाखों रुपए के नुकसान की खबर सामने आई है। चंपावत में हुए इस बड़े हादसे की खबर तुरंत पुलिस प्रशासन को दी गई जिसके बाद घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों, पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने बाखली के अंदर सो रहे चार लोगों और एक मवेशी को किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाला।

चंपावत में हुए चंपावत में बाखली में लगी आग के कारण तीन मवेशियों की जलकर मौत हो गई है। आप बता दें कि फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पाटी के रौलामेल ग्राम पंचायत के लड़ा गांव में बुधवार को रात करीब 10:25 पर एक बाखली में अचानक आग लग गई। Fire Incident In Champawat तेज हवा चलने के कारण और मकान में लगी आग एक दूसरे से सटे 14 और मकान में पहुंच गई। 14 मकान में लगी आपको देखकर गांव के स्थानीय लोगों ने पुलिस और राजस्व टीम को सूचित किया जिसके बाद मौके पर पहुंचने पर राजस्व टीम, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने बचाव कार्य शुरू किया।

मकान के अंदर सो रहे चार लोग | Fire Incident In Champawat

राजस्व टीम पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने की तरह मकान के अंदर सो रहे चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम के द्वारा बुझाने का कार्य शुरू किया गया। आपको बता दें कि मकान के अंदर रखी सभी सामग्री चलकर नष्ट हो गई है तो वहीं राजस्व उप निरीक्षक जगदीश कुमार के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आग लगने से घरों में रखे सोने चांदी की जेवर और नगदी सहित तकरीबन 10 लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है फिलहाल आज कैसे लगी उनके कर्म का पता नहीं चला है।

आग लगने के बाद घरों में रखें 4 रसोई गैस सिलेंडर फटने के बाद आग में और विकराल रूप ले लिया। गनीमत यह रही कि किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है लेकिन बाखली में सो रहे एक मवेशी की जलकर मौत हो गई। Fire Incident In Champawat बचाव कार्य को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि दमकल विभाग के वहां में एक मकान किया दिखाने के लिए भी पानी नहीं था फायर ब्रिगेड के द्वारा आग बुझाते समय जल्द ही पानी खत्म हो गया था।

दमकल विभाग के गाड़ी में पानी की कमी और आसपास पानी की कोई स्रोत नहीं होने के कारण आज को बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी, जिस कारण सुबह होने तक आग पर काबू पाया जा सका। आपको बता दें कि सारे लोगों में कहना है कि फायर ब्रिगेड को घटना स्थल तक पहुंचने में भी काफी समय लगा था। Fire Incident In Champawat

यह भी पढ़े |

 रायपुर में टला 1 बड़ा हादसा, बस हुई जल कर खाक, फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया आग पर काबू |