Ram Lalla’s New Special Vastra : चैत्र नवरात्रों के अवसर पर पहली बार बदली गई प्रभु के कपड़ों की शैली, देखे लुभावनी तस्वीर

Ram Lalla's New Special Vastra

चैत्र नवरात्रों (Ram Lalla’s New Special Vastra) की शुरुआत होते ही उत्तर प्रदेश के अयोध्या में स्थित रामलाल की मूर्ति के कपड़ों की शैली भी बदली गई है जिसको लेकर मंदिर के ट्रस्ट ने तस्वीर जनता के साथ सांझा की है। मंदिर के ट्रस्ट ने तस्वीर जनता के साथ सांझा की I Ram Lalla’s New Special Vastra राम मंदिर ट्रस्ट ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार प्रभु राम के वस्त्र की शैली को बदल गया है मयूर और वैष्णव कॉन को रंग-बिरंगे रेशम के साथ असली तारों से काढ़ा गया है। चैत्र नवरात्रि के पहले दिन भगवान श्री राम के कपड़े बहुत विशेष होते हैं । राम मंदिर ट्रस्ट ने दिव्य दर्शन के लेकर भी जानकारी देते हुए लिखा है कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2081 दिव्य दर्शन करने का सबसे अच्छा मुहूर्त है। आपको बता दे की 2024 के चैत्र नवरात्रि 9 अप्रैल से शुरू होकर 18 अप्रैल को नवमी के दिन समाप्त होंगे। जनवरी 2024 में हुए राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद यह पहले चैत्र नवरात्रि है जिसके अवसर पर भगवान श्री राम के पहली बार कपड़ों की शैली बदली गई है। Ram Lalla’s New Special Vastra यह भी पढ़े | राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से जुड़ी रोचक बातें, जो आपका जानना है जरूरी |

जाने अलग–अलग क्षेत्र के कौन–कौन से गणमान्य होंगे समारोह में शामिल | Guest List Of Ram Mandir Pran Prathithstha Samaroh

Guest List Of Ram Mandir

रामलल्ला मंदिर (Guest List Of Ram Mandir) ट्रस्ट ने 125 संत परंपरा के चार हजार धर्मगुरुओं को एक श्रेणी में रखा है। इनमें चारों पीठों ज्योर्तिमठ, गोवर्धन, शारदा व श्रंगेरी के शंकराचार्यों के साथ संन्यासी और वैरागियों के 13 अखाड़ों के प्रतिनिधि और महामंडलेश्वर शामिल हैं। सिख, जैन व बौद्ध धर्म के प्रमुख संत भी इसमें शामिल हैं। हेमा मालिनी ने विशाल नायक के साथ प्रस्तुत किया नाट्य। Guest List Of Ram Mandir आपको बता दे की यूपी सरकार प्राण प्रतिष्ठा समारोह को ध्यान में रखते हुए अयोध्या के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने जा रही है। जिसके लिए एक व्यक्ति के लिए 3,539 रुपए किराया तय किया गया है। 16 जनवरी से शुरू हुए प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान 18 जनवरी को बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री, निर्देशक, निर्माता और मथुरा से लोक सभा सांसद, हेमा मालिनी ने विशाल नायक के साथ रामायण में राम सीता का नाट्य प्रस्तुत किया। इसके अलावा स्वामी नारायण परंपरा, आर्ट आफ लिविंग और गायत्री परिवार के सदस्यों को सूचीबद्ध किया गया है। तिरुपति, वैष्णो देवी और काशी विश्वनाथ मंदिर समेत देश के सभी प्रसिद्ध मठ-मंदिरों के 200 ट्रस्टी (Guest List Of Ram Mandir) भी समारोह के साक्षी बनेंगे। अयोध्या के स्थानीय 350 संत अलग से शामिल किए गए हैं। संत और धर्माचार्यों के अलावा ट्रस्ट ने तीन हजार से अधिक गृहस्थों को विभिन्न क्षेत्रों से चुना है। इसमें करीब 350 रिटायर्ड जज और वकील हैं। इसके अलावा कला जगत, फिल्म जगत, उद्योग जगत, सैन्य क्षेत्र, साहित्य, खेल, मीडिया, चिकित्सा, राजनीतिक, वैज्ञानिक, दानदाता व रंगमंच शामिल है। इन सभी क्षेत्रों की कई हस्तियों को आमंत्रित किया गया है। (Guest List Of Ram Mandir) राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विश्व हिंदू परिषद समेत अन्य आनुषांगिक संगठनों के कई शीर्ष पदाधिकारियों की अलग से एक सूची बनाई गई है। यह भी पढ़े इंतजार हुआ खत्म, बद्रीनाथ और हेमकुंड में हुई बर्फबारी, बारिश को करना होगा 4 दिन इंतजार |

रामभक्तों के लिए अच्छी खबर, 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकास हो सकता है घोषित | Good News For Lord Ram Devoties

lord ram devoties

अयोध्या में (Good News For Lord Ram Devoties) होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के भव्य आयोजन को लेकर देशभर में उल्हास का माहौल है और लोगों में उत्साह है। ऐसे में 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश और हरियाणा में सार्वजनिक छुट्टी घोषित हो चुकी है तो वही उत्तराखंड सरकार भी इस पर विचार कर रही है। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को उत्तराखंड में धूमधाम से मनाने के लिए धामी सरकार 22 january को सार्वजनिक अवकाश (Good News For Lord Ram Devoties) की घोषणा कर सकती है। भाजपा के राष्ट्रीय शहर कोषाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सार्वजनिक अवकाश घोषित करने को लेकर अनुरोध किया है। आपको बता दें कि सांसद नरेश बंसल ने संबंध में मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। सांसद नरेश बंसल ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र । Good News For Lord Ram Devoties मुख्यमंत्री को लिखे गए पत्र में उन्होंने कहा है कि 22 जनवरी को श्री राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का समारोह है, जिसको लेकर उत्तराखंड समेत पूरे विश्व में भव्य आयोजनों की तैयारी चल रही हैं। पूरे पूरा विश्व इस समय राम में है आस्था विश्वास का यह महापर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। जिसको देखते हुए हर व्यक्ति 22 जनवरी के कार्यक्रम देखने को सुख है प्रत्येक राम भक्त इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह का साक्षी बनना चाहता है। हरियाणा और उत्तर प्रदेश में 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित। Good News For Lord Ram Devoties लोग धूमधाम से रामपुर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को धूमधाम से बना सके, इसके लिए उत्तर प्रदेश और हरियाणा कर राज्य में 22 january को (Good News For Lord Ram Devoties) सार्वजनिक छुट्टी घोषित की गई है। बंसल ने अपने पत्र में लिखा कि उत्तराखंड देवभूमि है, यहां के लोगों के मन में सनातन बसा हुआ है। यहां से एक विशेष संदेश अयोध्या धाम जाना चाहिए। उत्तराखंड का संपूर्ण जनमानस और राम भक्त इस पावन पुण्य आयोजन का साक्षी बने, इसमें सार्वजनिक अवकाश के माध्यम से सरकार को सहयोग देना चाहिए। यह भी पढ़े | अब नहीं काटने होंगे राज्य सूचना आयोग के चक्कर, ऑनलाइन आरटीआई पोर्टल हुआ लॉन्च

अयोध्या जाने वालों के लिए खुशखबरी, कम किराए में देहरादून से डायरेक्ट पहुंचेंगे अयोध्या, आज से सेवा शुरू | Doon-Ayodhya Direct Bus Service

Doon-Ayodhya Direct Bus Service

राम प्राणप्रतिष्ठा समारोह (Doon-Ayodhya Direct Bus Service) से पहले उत्तराखंड परिवहन निगम ने अयोध्या के लिए देहरादून से सीधी बस सेवा शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के बाद मंगलवार से देहरादून आईएसबीटी से अयोध्या के लिए लगातार बस सेवा का संचालन किया जाएगा। यह बस देहरादून से सुबह 11:30 बजे चलेगी जो अगले दिन सुबह 5:00 बजे अयोध्या पहुंच जाएगी। सुपर डीलक्स वोल्वो बस सेवा भी जल्द होगी शुरू | Doon-Ayodhya Direct Bus Service अयोध्या से यह बस दोपहर 3:00 बजे चलेगी जो कि अगले दिन सुबह 8:00 बजे देहरादून पहुंचाएगी। अभी साधारण बस सेवा शुरू की जा रही है। परिवहन निगम के अधिकारियों ने जानकारी दी की यात्रा की मांग के अनुसार सुपर डीलक्स वोल्वो बस सेवा शुरू करने पर भी विचार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्री राम महोत्सव को लेकर उत्तराखंड वासियों की मांग पर 2 दिन पहले परिवहन सचिव को देहरादून, हरिद्वार और हल्द्वानी से अयोध्या के लिए सीधी बस सेवा (Doon-Ayodhya Direct Bus Service) शुरू करने के आदेश दिए थे। आपको बता दें कि हल्द्वानी से बस सेवा शुरू हो चुकी है अब मंगलवार से देहरादून से भी बस सेवा शुरू हो जाएगी। 1095 रूपए प्रति यात्री होगा किराया | Doon-Ayodhya Direct Bus Service देहरादून से अयोध्या के लिए शुरू होने जा रही सीधी बस सेवा के किराए के बारे में जानकारी देते हुए परिवहन निगम के महाप्रबंधक दीपक जैन ने बताया कि देहरादून से संचालित बस हरिद्वार, नजीबाबाद, नगीना, धामपुर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर, लखनऊ, अवध, बाराबंकी होकर अयोध्या पहुंचेगी। इस बस का देहरादून से अयोध्या तक का किराया 1095 प्रति यात्री निर्धारित किया गया है। यह बस एक तरफ 754 किलोमीटर की दूरी तय करेगी तो वही यात्रियों की सुरक्षा को मध्य नजर रखते हुए बस पर दो चालक नियुक्त किए गए हैं। यह भी पढ़े | देहरादून पहुंचे इन्फ्लूएंजा के सब टाइप, ढाई साल की बची दून अस्पताल में हुई भर्ती |