Budget Session 2nd Day : बजट सत्र का दूसरा दिन, आज होगा प्रश्नकाल, कल होगा 90 हजार करोड़ का बजट पेश |

Budget Session 2nd Day

आज, 27 फरवरी, (Budget Session 2nd Day) मंगलवार को विधानसभा का दूसरा दिन है सत्र के दूसरा दिन शुरू हो गया है जिसमें आज प्रश्न कल चल रहा है। लोकसभा चुनाव से पहले धामी सरकार करीब 90 हजार करोड़ तक का बजट पेश करेगी। आपको बता दें कि सत्र के पहले दिन राज्य के राज्यपाल लेफ्टिनेंट गुरमीत सिंह ने अभी भाषण दिया था जिसमें उन्होंने यूसीसी के साथ धामी सरकार के कई अन्य अहम फैसलों का जिक्र किया था। विधानसभा बजट सत्र के दौरान पेश होने वाला धामी सरकार का बजट सशक्त उत्तराखंड थीम पर आधारित है प्रदेश सरकार 2025 तक उत्तराखंड को देश के सबसे अग्रणी राज्य में शामिल करने के लक्ष्य पर लगातार काम कर रही है। इस लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए सरकार बजट के प्रावधान और नई योजनाओं का भी स्वरूप निर्धारित कर रही है। Budget Session 2nd Day 90 हजार करोड़ का बजट होगा पेश | Budget Session 2nd Day वित्त वर्ष 2023 24 में राज्य सरकार ने 77,407.08 करोड रुपए का बजट पेश किया था। जिसमें 52,747 करोड़ राजस्व व्यय और 24659.37 का प्रावधान रखा गया था। 2023 24 वर्ष का अनुपूरक बजट को शामिल करने के बाद 88,571.94 करोड रुपए तक का बजट पहुंच गया था। इसी क्रम में इस वर्ष विधानसभा में 90000 करोड़ का बजट पेश किया जाएगा। 29 फरवरी को पारित होगा बजट | Budget Session 2nd Day इस वर्ष 26 फरवरी से बजट सत्र शुरू हुआ जिसमें यह भी पढ़े | उत्तराखंड का बजट सत्र हुआ शुरू, राज्यपाल को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर, 1 मार्च तक चलेगा सत्र |