3 man Arrested In Forest Fire Case : वनाग्नि के आरोपी 3 युवक गिरफ्तार, आग लगाते समय बनाई थी वीडियो, प्रसिद्धि पाने के लिए किया था कार्य

Forest Fire Case

उत्तराखंड (Forest Fire Case) में बढ़ती वनाग्नि के मामलों के बीच चमोली जिला पुलिस ने देहरादून से लगभग 260 किलोमीटर दूर चमोली जिले के गियर्स एंड क्षेत्र के जंगल में आग लगाने के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तीनों आरोपी बिहार के निवासी बताए जा रहे हैं। इन आरोपियों ने कथित तौर पर सोशल मीडिया पर लाइक व्यूज और फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए जंगल में आग लगाने की घटना का वीडियो बनाकर खुद ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऑनलाइन वीडियो वायरल करने का स्वतंत्र संज्ञान लेने के बाद पुलिस ने शनिवार शाम को इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है आरोपियों की पहचान बिहार के रहने वाले प्रदेश कुमार सुखलाल और सलमान के रूप में की गई है। Forest Fire Case चमोली के पुलिस अधीक्षक एसपी सर्वेश पवार का कहना है कि गैर सेंट थाना के अंतर्गत आने वाले पांडुखाल गांव के वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने तीनों और उपयोग का पता लगाया और गिरफ्तार किया मूल रूप से बिहार के रहने वाले तीनों आरोपी वहां मजदूरी करते हैं। पूछताछ के दौरान तीनों आरोग्य ने कहा कि वह नाटकीय वीडियो के साथ सोशल मीडिया पर अपनी पापुलैरिटी बढ़ाने के लिए, ज्यादा लाइक और फॉलोअर्स हासिल करना चाहते थे। Forest Fire Case इस तरह की गतिविधि से परहेज करने का किया आग्रह | Forest Fire Case चमोली पुलिस अधिकारियों ने कहा कि तीनों लोगों पर वन अधिनियम और भारतीय दंड संहिता आईपीएस के संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है साथ ही उन्होंने जनता से इस तरह की गतिविधियों में शामिल नहीं होने का आग्रह करते हुए कहा कि जंगल में आग लगाना या इसे बढ़ावा देना एक आपराधिक कार्य है जिसके लिए सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। किसी भी व्यक्ति को दोषी पाए जाने के बाद कानून के अनुसार शक्ति से निपटा जाएगा। Forest Fire Case यह भी पढ़े | राज्य में बढ़ता वनाग्नि का हाहाकार, 24 घंटे में सामने आई 40 नई घटनाएं, चमोली के साथ श्रीनगर के रिहायशी इलाकों में पहुंची आग