Iceberg In Alaknanda River : 2 हिमखंडों से बहती नदी बनी आकर्षण का केंद्र, जल्द हो जाएंगे गायब

Iceberg In Alaknanda River

इस वर्ष (Iceberg In Alaknanda River) चार धाम यात्रा के दौरान अलकनंदा नदी में दो हिमखंडों के अंदर से नदी बह रही है जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है हालांकि जिस प्रकार से गर्मी बढ़ रही है उसे लग रहा है कि यह भी कुछ दिनों बाद गायब हो जाएगी। हर साल पांडुकेश्वर से बद्रीनाथ के बीच 12 किलोमीटर क्षेत्र में चट्टी, पागल नाला, रंडागबैंड, कंचनजंगा, हनुमान चट्टी सहित सात जगहों पर हिमखंड रहते थे इस बार सिर्फ रंडागाबैंड, पागल नाला, कंचनजंगा आदि दो स्थानों पर ही इंसान नजर आ रहे हैं जो तेजी से पिघल रहे हैं आपको बता दें कि यात्री बद्रीनाथ धाम की चोटियों में को देखकर खासी उत्साहित हो रहे हैं बद्रीनाथ धाम खुलते ही बद्रीनाथ में बर्फबारी शुरू हो गई है। Iceberg In Alaknanda River शीतकाल में इस बार देर से हुई थी बर्फबारी | Iceberg In Alaknanda River अलकनंदा नदी में रंडागबैंड के नीचे, देवदर्शनी के नीचे लगभग 200 मीटर हिमखंड के नीचे से बह रही है जिसे देखकर यात्री रोमांचित हो रहे हैं। शीतकाल में इस बार देर से बर्फबारी हुई थी। फरवरी में भारी बर्फबारी तो हुई लेकिन देर से पड़ी बर्फ में पानी की मात्रा ज्यादा होने के चलते वह बड़े हिमखंडों का रूप नहीं लेती है। यही कारण है कि इस बार पांडुकेश्वर से बदरीनाथ के बीच हिमखंडों का दीदार सिर्फ दो ही जगह में हो रहा है। पांडुकेश्वर गांव के 90 वर्षीय राम सिंह भंडारी का कहना है कि कई वर्षों बाद हिमखंड गायब हैं। कहा कि दिसंबर जनवरी में अगर भारी बर्फबारी होती तो हिमखंड का रूप लेती। Iceberg In Alaknanda River यह भी पढ़े | औपचारिक रूप से शुरू हुई चार धाम यात्रा, वित्त मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर 135 वाहनों को किया रवाना