Rishikesh- Karnprayag Rail Line : ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन कार्य से 450 लोगो को मिलेगा रोज़गार, 99 साल के लिए बनाया प्लान

Rishikesh- Karnprayag Rail Line

उत्तराखंड (Rishikesh- Karnprayag Rail Line) में ऋषिकेश करणप्रयाग निर्माणाधीन नई रेल लाइन का कार्य 70% पूरा हो गया है साल 2025 में इस रूट पर ट्रेन दौड़ने लगेगी। सड़क परिवहन के मुकाबले ट्रेन से ऋषिकेश–कर्णप्रयाग का सफर आधे समय में पूरा हो सकेगा। इससे साल भर में 20 करोड रुपए ईंधन की बचत की जा सकेगी। इसके अलावा रेल पहाड़ों के पर्यावरण को बचाने में भी मददगार साबित होगी जिससे उत्तराखंड की प्रकृति और सुंदरता बनी रहेगी। 99 साल के लिए बनाया प्लान | Rishikesh- Karnprayag Rail Line रेलवे बोर्ड की माने तो ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन 99 साल के लिए डिज़ाइन तैयार किया गया है दोनों शहरों के बीच पर्यटन सीजन में यात्री ट्रेन से चार फेरों में सफर कर सकेंगे जबकि सामान्य दिनों में यह ट्रेन दो फेरे ही लगाएगी। सार्वजनिक उपक्रम की रिपोर्ट के अनुसार 125 किलोमीटर की दूरी ट्रेन से डेढ़ से 2 घंटे में पूरी की जा सकेगी आपको बता दें कि वर्तमान में सड़क परिवहन से ऋषिकेश और करणप्रयाग दोनों शहरों की दूरी पूरी करने में 4.45 से 5 घंटे लगते हैं। Rishikesh- Karnprayag Rail Line 450 लोगो को मिलेगा रोज़गार | Rishikesh- Karnprayag Rail Line आपको बता दें कि कर्णप्रयाग और ऋषिकेश के बीच शुरू किया जा रहे रेल लाइन के मरम्मत और रखरखाव के लिए 450 लोगों को स्थाई रोजगार मिलेगा रेल लाइन निर्माण में 64 00 लगे हुए हैं। उत्तराखंड के दोनों शहरों के बीच पर्यटन, बाजार, ट्रांसपोर्टेशन के जरिए 1800 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। Rishikesh- Karnprayag Rail Line यह भी पढ़े | ऋषिकेश में बढ़ती डूबने की घटनाएं, प्लान बनाने से पहले रखें इन बातों का ध्यान