भगवान राम के रंग में रंगे सीएम धामी, प्रदेशवासियों से की पर्व बनाने की अपील | CM Dhami Celebrates Ram Mandir Pran Prathistha

उत्तराखंड (Ram Mandir Pran Prathistha) के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीएम आवास पर बने मंदिर में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर श्री रामचरितमानस की चौपाइयों का पाठ कर दिन की शुरुआत की, जिसके बाद उन्होंने आवास परिसर में स्थित गौशाला पहुंचकर गौ माता की सेवा की। सीएम धामी का कहना है कि सनातन संस्कृति के वैभव की पुनर्स्थापना का साक्षी बना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। 500 सालों के लंबे संघर्ष और अनेक रामभक्तों के बलिदानों के बाद इस भव्य और दिव्य महोत्सव का साक्षी बनाकर बहुत हर्षित हूं। इस पावन अवसर पर हर तरफ आनंद, उत्साह और उल्लास है। पूरे जग में एक अलग ही तरंग और उमंग है। इस अवसर को पर्व की तरह बनाने की की अपील | Ram Mandir Pran Prathistha कम धामी ने सभी उत्तराखंड वासियों से अपने घरों सामाजिक स्थलों और धार्मिक स्थलों को साफ सुथरा रखने और इस पावन अवसर को त्यौहार की तरह मानने की अपील की है। उन्होंने सभी से नई पीढ़ी को इस संघर्ष और प्रोग्राम के जीवन से परिचित कराने के लिए इसके विषय में अवगत देने की भी अपील की है। Ram Mandir Pran Prathistha इस अवसर पर रविवार को देहरादून का परिणाम में सवा लाख दिए चलाए गए दिनों से परेड ग्राउंड में जय श्री राम लिखकर भाव धनुष बनाया गया। सिम धामी ने भी इस भाग लेकर दिए जलाए और सभी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह की शुभकामनाएं दी। यह भी पढ़े | Job Alert : UKPSC और UKSSSC ने निकाली कई पदों पर भर्तियां, 22 जनवरी से शुरुहोंगे आवेदन, पढ़े पूरी जानकारी |

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह थीम पर बनी मोबाइल एप , युवाओं में दिख रहा एप्लिकेशंस का का क्रेज | Pran Prathistha Samaroh Mobile App

Pran Prathistha Samaroh Mobile App

22 जनवरी (Pran Prathistha Samaroh Mobile App) को अयोध्या में होने वाले श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से प्रेरित एंड्रॉयड मोबाइल पर कई तरह की एप्लीकेशन युवाओं को आकर्षित कर रही है। इन एप्लिकेशंस को लोग काफी पसंद कर रहे है और लाखों की संख्या में डाउनलोड भी कर रहे है। श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे देश में उत्साह का माहौल है। आपको बता दें की श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण न्यू यॉर्क के टाइम स्क्वायर बोर्ड पर किया जाएगा। पीएम मोदी ने शुरू किया 11 दिन का विशेष अनुष्ठान | Pran Prathistha Samaroh Mobile App श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 जनवरी को 11 दिन का विशेष अनुष्ठान शुरू किया है। साथ ही इस अवसर पर पीएम मोदी का कहना है की यह उनका सौभाग्य है कि वह इस अवसर के साक्षी बन रहे है। आपको बता दे की समारोह वाले दिन देशभर के हर मंदिर को सजाने की तैयारियां की जा रही है।बाजारों में भी समारोह को लेकर रौनक देखने को मिल रही है। तो वही वर्चुअल दुनिया भी इस मौके का जमकर फायदा उठा रही है। युवाओं में एंड्रॉयड मोबाइल पर भगवान श्री राम पर बनी गेम्स, वॉलपेपर, स्टेटस, भजन, आरती और स्टेटस की एप्लीकेशन का क्रेज देखा जा रहा है। लाखों लोग इन्हें डाउनलोड कर रहे हैं, जिसकी वजह से उनकी रेटिंग काफी ऊपर भी जा रही है। मोबाइल एप इंस्टॉल करते और इन्हें इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतनी जरूरी है। सोच समझकर दें एक्सेस | Pran Prathistha Samaroh Mobile App भगवान श्री राम पर बने कुछ मोबाइल एप एंड्राइड मोबाइल पर डाउनलोड करते समय परमिशन मांगते हैं। इन परमिशन में मैसेज, फोन कॉल्स डिटेल्स, मीडिया फाइल्स आदि कनेक्ट होते हैं। इसका एक्सेस सोच समझकर देना चाहिए। ऐप इंस्टॉल करने से पहले टर्म एंड कंडीशन ध्यान से पढ़ कर और सोच समझकर एक्सेस देना चाहिए।। भगवान श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के थीम पर बनी यह एप | Pran Prathistha Samaroh Mobile App श्री राम दरबार–यह भगवान राम की लाइव वॉलपेपर ऐप है। इसे एक लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। इस ऐप की राइटिंग 5 है। यह भी पढ़े | 22 जनवरी को होगा Dry Day, पूरे राज्य में बंद रहेंगी शराब की दुकानें, सीएम धामी ने जारी किए निर्देश |