Road Accident In Almora : अल्मोड़ा में हुआ हादसा , अज्ञात वाहन ने मारी बाइक सवार युवकों को टक्कर, 1 की मौत, 1 की हालत गंभीर

Road Accident In Almora

हरिद्वार (Road Accident In Almora) और देहरादून के बाद एक सड़क हादसे की खबर अल्मोड़ा से आ रही है जहां बिनसर महादेव मंदिर से दर्शन कर लौट रहे युवक रास्ते में हादसे का शिकार हो गएI युवकों की बाइक को टोटाम के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल बताए जा रहा है जिसे अस्पताल में इलाज चल रहा है। अज्ञात वाहन ने मारी बाइक सवार युवकों को टक्कर | Road Accident In Almora आपको बता दें कि रामनगर के गांव जस्सागांजा निवासी अभिनव, उम्र 19 वर्ष, पुत्र अशोक कुमार और उसका दोस्त सचिन, उम्र 18 वर्ष, पुत्र अशोक चंद्र के साथ बिनसर महादेव मंदिर दर्शन के लिए बाइक से गए थे। दर्शन कर वापस लौटते समय बृहस्पतिवार शाम को उनके भाई हाथ से का शिकार हुई जानकारी के मुताबिक प्रोटॉन के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद दोनों युवक घंटे तक सड़क के किनारे पड़े रहे किसी भी सड़क से गुजर रहे एक कर चालक की नजर दोनों पर पड़ी, तब उसने दोनों को रामनगर अस्पताल पहुंचाया और परिजनों को घटना की जानकारी दी। Road Accident In Almora रामनगर अस्पताल में इलाज के दौरान अभिनव की मौत हो गई जबकि सचिन की हालत गंभीर बनी हुई है। रामनगर अस्पताल में डॉक्टरों ने सचिन की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है। घायल सचिन का इलाज बरेली से राममूर्ति अस्पताल में किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलने के बाद दोनों युवकों के परिजनों में कोहराम मच गया है। Road Accident In Almora यह भी पढ़े |  पिथौरागढ़ में हुआ दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित होकर खाई में गिरी जीप, 4 लोगों की हुई मौत

Leopard Get Caught In Ramnagar : रामनगर में पकड़ा गया आदमखोर बाघ, 3 महिलाओं को बन चुका है निवाला, ग्रामीणों को मिली राहत |

Leopard Get Caught In Ramnagar

रामनगर (Leopard Get Caught In Ramnagar) के कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढीला जोन में तीन महिलाओं को अपना निवाला बनाने वाला बाघ वन कर्मियों की टीम के द्वारा पकड़ लिया गया है। वन विभाग की टीम के द्वारा बाघ को देर रात ट्रेंकुलाइज कर ढीला रेस्क्यू सेंटर में रखा गया है। ट्रेंकुलाइज कर ढीला रेस्क्यू सेंटर में भेजा गया बाघ | Leopard Get Caught In Ramnagar कॉर्बेट टाइगर रिजर्व और वेस्टर्न सर्कल की टीम के द्वारा बाग को पकड़ने के लिए संयुक्त रूप से कार्य किया गया। दोनों टीमों ने बाघ की लोकेशन को ट्रेस करने के लिए ड्रोन का सहारा लिया। मंगलवार रात बाघ के द्वारा मारे गए भैंसे के आसपास वन विभाग के कर्मियों के द्वारा निगरानी बढ़ाई गई थी। देर रात करीब 12:00 बजे जब बाघ अपने किए गए शिकार तक पहुंचा तभी पशु चिकित्सकों की टीम ने उसे ट्रेंकुलाइज करने के लिए डांट मारी, जिससे वह वहीं बेहोश हो गया। इसके बाद वन विभाग के कर्मियों और रेस्क्यू टीम ने बाघ को पड़कर ढीला रिस्क सेंटर में भेज दिया। Leopard Get Caught In Ramnagar वन विभाग के अधिकारियों के द्वारा बाग को पकड़े जाने के अलावा आसपास के इलाकों में ग्रस्त को भी बढ़ा दिया गया है कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉक्टर धीरज पांडे ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि वन कर्मियों और रेस्क्यू टीम की मेहनत से बाग को पकड़ लिया गया है। यह भी पढ़े | डीएम ने जारी की 2.68 करोड़ की RC, तहसील कराएगी हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड से वसूली |

सीताबनी कंजर्वेशन रिजर्व होगा पवलगढ़ कंजर्वेशन, प्राण प्रतिष्ठा के बाद होगा नाम बदलने की हो रही मांग | Pavalgarh Conservation Rename After 22 January

Pavalgarh Conservation

एशियाई हाथी (Pavalgarh Conservation ) और रॉयल बंगाल टाइगर के लिए विश्व प्रसिद्ध पवलगढ़ कंजर्वेशन के स्थानीय लोगों द्वारा पवलगढ़ का नाम बदलकर सीताबनी कंजर्वेशन रिजर्व रखने की मांग की जा रही थी, जिसको देखते हुए सरकार ने 22 जनवरी को इसका नोटिफिकेशन जारी करने के निर्देश दिए हैं। रामनगर में कॉर्बेट की सीमा से लगे पवलगढ़ की पौराणिक मान्यता भी काफी अधिक है। यहां सीता माता का मंदिर है, जहां उनके साथ लव और कुश भी हैं। ऐसे में इसका धार्मिक महत्व और भी ज्यादा हो जाता है। विभागीय सूत्रों की जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मांग को स्वीकृति देते हुए प्रमुख सचिव वन को 22 जनवरी को नाम बदलने का नोटिफिकेशन जारी करने के निर्देश दे दिए हैं। Pavalgarh Conservation आपको बता दें कि 2012 में रामनगर और तराई पश्चिमी वान प्रभाग के कुछ रेंज को मिलाकर इसको बनाया गया था तब से अब तक करीब 5824 हेक्टेयर क्षेत्र में पहले इस रिजर्व में बाघों और हाथियों की अच्छी खासी संख्या हो गई है। पवलगढ़ का नाम सीताबनी कंजर्वेशन रखने की हो रही थी मांग । Pavalgarh Conservation पवानगढ़ कंजर्वेशन रिजर्व क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रामपुर टांगे गांव के राजकीय इंटर कॉलेज पाटकोट के कुछ छात्रों ने सीएम धामी को इस विषय से संबंधित पत्र भेजकर, इसकी धार्मिक मान्यताएं बताते हुए नाम बदलने की मांग की थी। आपको बता दें कि बच्चों ने राम मंदिर उद्घाटन के मौके पर पवानगढ़ का नाम सीताबनी कंजर्वेशन रखने की भी बात कही थी। यह भी पढ़े | 22 जनवरी को होगा Dry Day, पूरे राज्य में बंद रहेंगी शराब की दुकानें, सीएम धामी ने जारी किए निर्देश |

उत्तराखंड में नहीं थम रही आदमखोर बाघ की दहशत, अब यहां चहलकदमी करते आया नजर, वन विभाग हुआ अलर्ट | Tiger Movement In Ramnagar

Tiger Movement in ramnagar

Tiger Movement In Ramnagar उत्तराखंड में आदमखोर बाघ की दहशत कम होने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन बाघ के किसी न किसी पर हमला करने के मामले सामने आ रहे है, जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। अब उत्तराखंड के रामनगर के मोहान स्थित रिसोर्ट में बाघ की चहलकदमी (Tiger Movement In Ramnagar) देखी गई। रिजॉर्ट संचालक ने जब सीसीटीवी फुटेज देखी तो उसके होश उड़ गए। रामनगर के रिसोर्ट में बाघ घुसने की यह घटना 26 दिसंबर को सीसीटीवी में कैद हुई। उत्तराखंड के रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत पड़ने वाले मोहान क्षेत्र में पिछले 2 हफ्ते से बाघ की मूवमेंट देखी जा रही है। बाघ की मूवमेंट को देखते हुए इलाके के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है, अब एक रिसॉर्ट के सीसीटीवी फुटेज ने लोगों को और डरा दिया है। रिसोर्ट में देखे गए बाकी विजुअल सेवन विभाग भी अलर्ट मोड पर है। अलर्ट हुआ वन विभाग | Tiger Movement In Ramnagar 26 दिसंबर को रामनगर के मोहन स्थित कबीला रिजॉर्ट में बाघ के देखे जाने के बाद वन विभाग के द्वारा पर्यटक और राहगीरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए संयुक्त टीम में गश्त बढ़ाई है साथ ही पर्यटकों से उसे क्षेत्र में गाड़ियों को ना रोकने और ना ही खुद रुकने की हिदायत दी गई है। आपको बता दें की वीडियो में रिसोर्ट के अंदर बाघ को देखकर रिसोर्ट के मालिक ने इसकी सूचना तुरंत वन विभाग को दी। जिसके बाद बाघ की मोहन और इसके आसपास के क्षेत्र में लगातार मूवमेंट देखी जा रही है जिसके कारण ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है। पर्यटकों से सावधान रहने की अपील | Tiger Movement In Ramnagar लगातार बाकी देखी जाने वाली मोमेंट के चलते रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ दिगंत नायक ने रामनगर आने वाले पर्यटकों से सावधान रहने की अपील की है साथ ही उन्होंने बताया कि पिछले दो हफ्ते से यह बैग मोहन क्षेत्र के आसपास देखा जा रहा है 3 दिन पहले भी यह मोहन क्षेत्र में पढ़ने वाले का पहला रिसोर्ट में घुस गया था जिसका वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ। वान प्रभाग के डीएफओ ने बताया कि मोहन क्षेत्र में लगातार देखे जा रहे बाग के चलते वहां के पर्यटकों को मोहन क्षेत्र में न रुकने की हिदायत दी गई है साथ ही इस क्षेत्र में गाड़ियों को न रोकने के लिए वार्न किया जा रहा है। साथ ही मोहान क्षेत्र में दिन-रात वन विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा गश्त करने के साथ ही टाइगर की मॉनिटरिंग की जा रही है। यह भी पढ़े | अब दिल्ली का सफर हुआ छोटा, महज ढाई घंटे में देहरादून से पहुंच सकेंगे दिल्ली, एलिबेटेड रोड का 80 प्रतिशत काम हुआ पूरा | Delhi–Dehradun Expressway