गौचर में 2 समुदायों के बीच विवाद के बाद धारा 163 लागू, व्यापारियों ने निकाला जुलूस…..

Section 163 Imposed in Chamoli

Section 163 Imposed in Chamoli: उत्तराखंड के चमोली जिले में लगाई गई धारा 163। दो अलग-अलग समुदाय के युवकों के बीच हुई मारपीट। दो समुदायों के बीच हुई झड़प आपको बता दे उत्तराखंड के चमोली जिले के गौचर में सामुदायिक विवाद छिड़ गया, इसके बाद दो युवकों के बीच मारपीट का मामला सामने आ रहा है। जानकारी के अनुसार मारपीट करने वाले दोनों युवक अलग-अलग समुदाय के बताए जा रहे हैं।मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराने की कोशिश की। धारा 163 हुई लागू धीरे-धीरे यह खबर पूरे बाजार में फैल गई जिसके बाद लोग काफी आक्रोश में दिखाई दिए। आपको बता दे कुछ लोगों द्वारा दुकानों में तोड़फोड़ भी की गई, जिसके बाद बाजार में दुकान बंद हो गई और धरना प्रदर्शन भी शुरू हो गया। इस घटना की जानकारी पाकर व्यापारी जुलूस निकालने लग गए हैं जिसमें कर्णप्रयाग, थराली के बाद गौचर में भी विवाद शुरू हो गया है।मामले की गंभीरता को देखते हुए विवादित क्षेत्र में धारा 163 लगा दी गई है। साथ ही दोनों युवकों को मेडिकल के लिए अस्पताल भी ले जाया गया है। यह भी पढ़ें देहरादून में वायु वीरों द्वारा शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि, वायु वीर कार रैली पहुंची राजधानी……

Commotion At Doon Hospital: दून अस्पताल की तीसरी मंजिल पर चढ़ा युवक, लोगों में मचा हड़कंप, 2 घंटे तक चला ड्रामा……

Commotion At Doon Hospital

आज देहरादून के दून अस्पताल की तीसरी मंजिल पर एक युवक ने (Commotion At Doon Hospital) चढ़कर किया तमाशा। तीसरी मंजिल से कूद कर जान देने की दी धमकी। अस्पताल की तीसरी मंजिल पर चढ़ा युवक (Commotion At Doon Hospital) आपको बता दे आज देहरादून के सबसे बड़े अस्पताल दून अस्पताल में बड़ा तमाशा हुआ। एक युवक द्वारा अस्पताल की भाव के भवन की तीसरी मंजिल पर चढ़कर जान देने की धमकी दी गई। अस्पताल में मौजूद लोगों में युवक को इस तरह भवन पर चढ़ा देख हड़कंप मच गया। लोगों द्वारा तुरंत पुलिस प्रशासन को सूचित किया गया। यह था तमाशे का कारण (Commotion At Doon Hospital) यह मामला एक मोबाइल चोरी का बताया जा रहा है। युवक द्वारा बताया गया कि अस्पताल में किसी ने उसका मोबाइल चोरी कर लिया था जिसकी सूचना पुलिस को देने पर उनके द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। इस वजह से उसने यह तमाशा किया।युवक द्वारा आरोप लगाया गया कि पुलिस द्वारा चोर को नहीं पकड़ा गया, जिसकी वजह से वह तब तक भवन से नीचे नहीं उतरेगा जब तक उसका मोबाइल नहीं मिल जाता। अस्पताल प्रशासन और पुलिस टीम को सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे और लगभग 2 घंटे बाद युवक को पुलिस द्वारा पकड़ कर नीचे उतारा गया। यह भी पढ़ें देर रात 2 बहनों को परेशान करते युवक किए गए गिरफ्तार, मनचलों का बढ़ता हौसला……