20 अक्टूबर तक करनी होगी राष्ट्रीय खेल की सभी तैयारी पूरी, तेजी से हो रहा कार्य…..

National Games Preparation 2024: उत्तराखंड में किए जाने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए पूरे राज्य भर में तैयारी चल रही है। खेलों की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर तय कर दी गई है।

अधिकारियों द्वारा दो शिफ्ट में हो रहा काम

आपको बता दे उत्तराखंड में आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों की तारीख तय किए जाने के बाद सभी तैयारियां अपने आखिरी दौर पर हैं। जानकारी के अनुसार तैयारी के चलते खेल अधिकारियों की टीम सुबह लगभग 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक दो शिफ्ट में काम कर रहे हैं, साथ ही विशेष प्रमुख सचिव खुद सुबह 9:00 से 2:00 बजे तक की शिफ्ट में मौजूद रहते हैं।
कल विशेष प्रमुख सचिव द्वारा महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय स्तर की शूटिंग रेंज के बचे हुए कार्यों को समय से पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

सभी तैयारियां अंतिम दौर पर

सभी राष्ट्रीय खेलों की तारीख तय होने के साथ तैयारी भी अंतिम दौर में है। आजकल खेल स्टेडियम, मैदान, वॉटर स्पोर्ट्स और इनसे संबंधित संसाधनों की उपलब्धता पर कार्य किया जा रहा है। आपको बता दे खेलों की तैयारी को लेकर लगभग हर घंटे के हिसाब से निगरानी की जा रही है।
साथ ही खेल निदेशालय का दावा है कि महाराणा प्रताप कॉलेज की अंतरराष्ट्रीय शूटिंग रेंज अगले 8 दिन तक तैयार हो जाएगी इसके बाद यहां अभ्यास भी शुरू कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें

तिरुपति के बाद बद्री केदार धाम में प्रसाद की गुणवत्ता पर एसओपी जारी, कर्मचारियों के लिए नए निर्देश…..

ये भी पढ़े:  Teachers Day 2024: शिक्षकों को समर्पित 1 दिन, शिक्षक दिवस, क्यों है जरूरी
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.