अब तक 4 एटीएस ही किए गए तैयार, इस साल भी लागू नहीं हो पाएगी व्यवस्था, जारी रहेगा मैन्युअल फिटनेस जांच…..
Mandatory Automated Vehicle Fitness: इस साल भी नहीं लागू हो पाएगी वाहनों की फिटनेस जांच व्यवस्था। 1 अक्टूबर तक मंत्रालय द्वारा बढ़ाया गया था संशोधन का समय। 4 एटीएस ही हो पाए अबतक तैयार आपको बता दे उत्तराखंड राज्य में सभी मानवाहक वाहनों के साथ सवारी वाहनों की फिटनेस ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर (एटीएस) द्वारा 1 अक्टूबर से अनिवार्य होना तय किया गया था। मगर इसकी व्यवस्था को लेकर कुछ काम अभी बाकी है, जिसके चलते केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को पत्र भेज दिया गया है।जानकारी के अनुसार 12 एटीएस में से अभी सिर्फ 4 एटीएस ही तैयार किए गए हैं इसके बाद अब मैन्युअल फिटनेस का विकल्प ही जारी रहेगा। इस साल भी नहीं लागू हो पाई व्यवस्था पिछले साल 1 अक्टूबर से सभी मालवाहक वाहनों की फिटनेस जांच एटीएस द्वारा करने की अधिसूचना जारी की गई थी जिसे मंत्रालय द्वारा इस साल के 1 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया था मगर वाहनों की फिटनेस जांच के लिए इस साल भी एटीएस व्यवस्था लागू नहीं की जाएगी। आपको बता दें केंद्र सरकार द्वारा दो व्यवस्थाएं लागू की गई है। पहली यह कि 1 अक्टूबर से वाहनों की ऑटोमेटेड फिटनेस की जाएगी और दूसरा यह कि जिन सभी क्षेत्रों में एटीएस तैयार हो गया है उनमें यह व्यवस्था लागू होगी। केंद्रीय मंत्रालय द्वारा भेजे गए पत्र के अनुसार ऑटोमेटिक के साथ मैन्युअल फिटनेस जांच भी जारी रखने की मांग की गई है। यह भी पढ़ें देहरादून एक्सप्रेस बनने जा रही थी बड़े हादसे का शिकार, ट्रेन पलटाने की 1 और बड़ी साजिश……