सरकारी दफ्तरों में टेक्नोलॉजी की दस्तक, मोबाइल से लगेगी हाजिरी..

Mobile Attendance in Uttarakhand Government Offices: प्रदेश सरकार ने बायोमीट्रिक उपस्थिति प्रणाली में आ रही तकनीकी दिक्कतों को देखते हुए कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है। अब सरकारी कर्मचारी अपने मोबाइल फोन के माध्यम से भी हाजिरी लगा सकेंगे। सचिवालय प्रशासन ने इस संबंध में मानक प्रचालन प्रक्रिया (SOP) जारी कर दी है।

सख्ती के बाद नया विकल्प

आपको बता दें, मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन के निर्देश पर 1 मई से प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों में बायोमीट्रिक उपस्थिति अनिवार्य कर दी गई थी। लेकिन सचिवालय में आधार साइट की तकनीकी खराबी, आईपी एड्रेस में बदलाव और आरडी डिवाइस की समस्याओं के कारण कई अधिकारी और कर्मचारी समय पर हाजिरी नहीं लगा पा रहे थे। ऐसे में देर से आने वालों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश भी जारी कर दिए गए थे।

फेस रिकग्निशन तकनीक लागू

इसके बाद, समस्या के समाधान के रूप में अब फेस रिकग्निशन तकनीक लागू की गई है। इसके अंतर्गत कर्मचारी अपने स्मार्टफोन के जरिए आधार आधारित उपस्थिति दर्ज कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से ‘आधार बेस’ और ‘आधार फेस आरडी’ एप डाउनलोड करनी होगी।

मोबाइल एप से कैसे लगाएं हाजिरी

  1. सबसे पहले अपने फोन में ‘आधार बेस’ और ‘आधार फेस आरडी’ नाम की ऐप गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से डाउनलोड करें।
  2. ऐप खोलकर अपना राज्य उत्तराखंड चुनें।
  3. फिर एक लॉगिन आईडी बनाएं और पासवर्ड सेट करें।
  4. लॉगिन करने के बाद आपको कुछ विकल्प दिखेंगे जैसे – नॉर्थ ब्लॉक ग्राउंड, सीएम बिल्डिंग, सीएस बिल्डिंग, एसबीआई बिल्डिंग। इनमें से किसी एक को चुनें।
  5. अब अपनी फोटो खींचकर अपलोड करें। जिसके बाद उपस्थिति दर्ज हो जाएगी।

यह नई व्यवस्था न सिर्फ कर्मचारियों को तकनीकी समस्याओं से राहत देगी बल्कि कार्यालय में समय पालन को भी सुनिश्चित करेगी।

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.