उत्तराखंड को मिलेंगे तीन और डॉप्लर रडार, आपदाओं पर रहेगी पैनी नजर…

Three New Doplar Radar To Be Established in Uttarakhand: उत्तराखंड में मौसम से जुड़ी आपदाओं की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) राज्य में तीन नए डॉप्लर रडार स्थापित करने की तैयारी कर रहा है। इन रडार की मदद से बादल फटने, भारी वर्षा और अन्य गंभीर मौसम परिस्थितियों की सटीक भविष्यवाणी की जा सकेगी।

समय रहते मिलेगा आपदा का अलर्ट

आपको बता दें, उत्तराखंड राज्य आपदा की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है। पहाड़ी इलाकों में अचानक मौसम बिगड़ने की घटनाएं आम हैं, जिनसे जान-माल का बड़ा नुकसान होता है। ऐसे में अधिकारियों के अनुसार, नए रडार स्थानीय स्तर पर मौसम का बारीकी से निरीक्षण करने में मदद करेंगे, जिससे समय रहते अलर्ट जारी किया जा सकेगा।

मौसम विभाग के अनुसार, इन डॉप्लर रडारों की स्थापना के बाद राज्य में आपदा प्रबंधन की प्रणाली और मजबूत होगी। इससे प्रशासन को पहले से तैयार रहने और प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य तेजी से शुरू करने में सहायता मिलेगी।

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.