89 Crore Budget : विधानसभा बजट सत्र के दूसरे दिन पेश हुआ 89 करोड़ का बजट, वित्त मंत्री ने गिनाई खूबियां |

89 Crore Budget

उत्तराखंड (89 Crore Budget) बजट सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को धामी सरकार के द्वारा बजट पेश किया गया है। धामी सरकार के बजट से लोगों को कई सौगात दी गई है। धामी सरकार के द्वारा तैयार किए गए बजट में चिकित्सा, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, पर्यटन से लेकर सौर्य ऊर्जा को भी शामिल किया गया है। विधानसभा में सत्र के दौरान वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने 89. 330 करोड रुपए का बजट पेश किया है। बजट पेश करने को लेकर कुछ देर में कम धामी प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन करने जा रहे हैं। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सीएम धामी बजट से जुड़े कुछ हम योजना, प्रावधानों के साथ ही राष्ट्रीय खेलों के बारे में भी जानकारी दे सकते हैं। 89 Crore Budget सदन में पेश हुआ 89 करोड़ का बजट | 89 Crore Budget धामी सरकार के द्वारा 27 फरवरी मंगलवार को सत्र के दौरान सदन में 79230 करोड़ का बजट पेश किया गया है। उत्तराखंड के इतिहास में इसे अब तक का सबसे बड़ा बजट बताया जा रहा है वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि इस साल का यह बजट ज्ञान (GYAN) पर आधारित है प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि यह बजट गरीब युवा अन्नदाता और नारी शक्ति को ध्यान में रखकर बनाया गया है धामी सरकार के द्वारा बनाए गए इस बजट यह बजट सरकार की दृष्टि और रणनीति की निरंतरता को दर्शाता है। 89 Crore Budget सदन में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि बजट पारदर्शिता और दक्षता नागरिकों के लिए बेहतर जीवन सुगमता और कारोबारी स्वतंत्रता को समर्पित है यह बजट एक ऐसी अब संरचना का निर्माता है जो वर्तमान के साथ ही भविष्य की जरूरत को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है सशक्त उत्तराखंड के लक्ष्य को समय पर पूरा करने में सहायक होगा और साथ ही सतत विकास के लक्ष्य को तेज गति से प्राप्त करने में मददगार होगा। 89 Crore Budget वित्त मंत्री ने गिनाई सरकार की प्राथमिकताएं | 89 Crore Budget यह भी पढ़े | बजट सत्र का दूसरा दिन, आज होगा प्रश्नकाल, कल होगा 90 हजार करोड़ का बजट पेश |