UKSSSC Recruitment : यूकेएसएसएससी ने निकाली 370 पदों पर भर्ती, 25 फरवरी से शुरू आवेदन |

UKSSSC Recruitment ने समूह के 370 पदों पर भारती के लिए विज्ञापन जारी किया है जिसके अनुसार 25 फरवरी से 16 मार्च तक इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्रशिक्षण और सेवायोजन निदेशालय के अनुदेशक संवर्ग के रिक्त पड़े पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है।

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव सुरेंद्र सिंह रावत ने भारती की जानकारी देते हुए बताएं की भर्ती का विज्ञापन जारी किया जा चुका है आवेदन में 20 से 22 मार्च के बीच संशोधन कर सकेंगे। विज्ञापन की गई भारती की परीक्षाएं जून में कराई जाएगी तो वही आवेदन के लिए आयु सीमा 21 से 42 वर्ष तय की गई है। UKSSSC Recruitment

UKSSSC के द्वारा जारी किए गए विज्ञापन में आवेदन का शुल्क जनरल और ओबीसी के लिए ₹300 एससी एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए डेड रुपए तय किया गया है तो वही आवेदन करने वालों के लिए आयोग के तरफ से टोल फ्री नंबर 9520991172, व्हाट्सएप नंबर09520991174 और ईमेल आईडी chayanayog@gmail.com जारी की गई है।

जाने किन पदों पर है कितनी भर्ती | UKSSSC Recruitment

अनुदेशक विद्युतकार के 75, अनुदेशक फिटर के 70, अनुदेशक इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक्स के 40, वेल्डर के 28, इंप्लाइबिलिटी स्किल के 241 कला-गणित के 18, ड्राफ्टमैन सिविल के 13, फैशन डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी के 13, मशीनिस्ट के 13, स्वीइंग टेक्नोलॉजी के 13, मैकेनिक मोटर व्हीकल के 10, इन्फोरमेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम मेटिनेस के आठ, कॉस्मेटोलॉजी के आठ, स्टेनोग्राफर एंड सेक्रेटेरियल असिस्टेंट के छह, टर्नर के छह, रेफ्रीजरेशन एंड एयर कंडीशन टेक्नोलॉजी के पांच। ड्राफ्टमैन मैकेनिक के चार, प्लंबर के तीन, कंप्यूटर ऑपरेशन के दो, मैकेनिक ऑटो बॉडी पेंटिंग के दो, मैकेनिक ऑटो बॉडी रिपेयर के दो, मैकेनिक कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स एप्लाएंसेज के दो, पेंटर जनरल के दो, कारपेंटर का एक, ड्रेस मेकिंग व सर्वेयर के एक-एक पद पर भर्ती होगी। UKSSSC Recruitment

यह भी पढ़े |

वसंत पंचमी के मौके पर तय हुई तारीक, 12 मई को खुलेंगे बद्रीनाथ धामी के कपाट |