Transfer Of Uttarakhand Judges : बड़ी संख्या में फिर हुए राज्य में तबादले, 23 अप्रैल को जारी किया गया नोटिस, जिला एवं सत्र न्यायाधीशों को किया गया इधर उधर

उत्तराखंड (Transfer Of Uttarakhand Judges) नैनीताल हाई कोर्ट ने मंगलवार 23 अप्रैल को नोटिस जारी कर जजों के तबादले की सूची जारी की है जिसमें कहकशा खान को उत्तराखंड हाई कोर्ट का रजिस्ट्री विजिलेंस बनाया गया है जिसके साथ ही कई जिलों में जिला एवं सत्र न्यायाधीशों के भी तबादले किए गए हैं।

नैनीताल हाई कोर्ट के द्वारा जारी की गई तब बादलों की सूची में जिला एवं सेशन जज हरिद्वार स्कंद कुमार त्यागी को जिला एवं सेशन उधम सिंह नगर बनाया गया है तो वही प्रिसिडिंग ऑफिसर फूड सेफ्टी अपील ट्रिब्यूनल हल्द्वानी के प्रशांत जोशी को जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरिद्वार, प्रेम सिंह की माल जिला एवं सत्र न्यायाधीश उधम सिंह नगर को जिला एवं सत्र न्यायाधीश देहरादून बनाया गया है।

जाने किस जज का कहां हुआ तबादला | Transfer Of Uttarakhand Judges

कहकशा खान जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंपावत को हाईकोर्ट का रजिस्ट्रार विजिलेंस हाईकोर्ट, अटैचमेंट पर चल रहे अनुज कुमार संगल को जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंपावत बनाया गया है। जज फैमली कोर्ट हरिद्वार मनीश मिश्रा को प्रथम एडिशनल जिला एवं सेशन जज देहरादून, प्रथम एडिशनल जिला एवं सेशन जज देहरादून मनोज गर्ब्याल को हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार ज्यूडीशियल, प्रथम एडिश्नल जिला एवं सेशन जज काशीपुर विनोद कुमार को एडिशनल जिला एवं सेशन जज कर्णप्रयाग बनाया गया है Transfer Of Uttarakhand Judges

अनिता गुंज्याल सिविल जज सीनियर डिविजन कोटद्वार का स्थानांतरण कर उन्हें चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट ऊधमसिंह नगर बनाया गया है। लक्ष्मण सिंह चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट देहरादून को चीफ ज्यूडिशियल पौड़ी गढ़वाल, धीरेंद्र भट्ट एडिशनल फैमली जज देहरादून को एडिशनल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट हल्द्वानी बनाया गया है। संदीप कुमार ज्वाइंट डायरेक्टर उत्तराखंड ज्यूडिशियल एंड लीगल एकेडमी भवाली को सिविल जज सीनियर डिविजन हरिद्वार बनाया गया है। मौहम्मद यूसूफ चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट ऊधमसिंह नगर को ज्वाइंट डायरेक्टर उत्तराखंड ज्यूडिशियल एंड लीगल एकेडमी भवाली जिला नैनीताल, योगेन्द्र कुमार सागर ज्वाइंट रजिस्ट्रार उत्तराखंड पब्लिक सर्विस ट्रिब्यूनल देहरादून को चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट चमोली, हेमंत सिंह सिविल जज सीनियर डिविजन चंपावत को सिविल जज सीनियर डिविजन ऊधमसिंह नगर बनाया गया है। Transfer Of Uttarakhand Judges

विनोद कुमार बरमन चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट टिहरी गढ़वाल को सिविल जज सीनियर डिविजन ऋषिकेश, शहजाद अहमद वाहिद सिविल जज सीनियर डिविजन हरिद्वार को प्रथम एडिशिनल सिविल जज सीनियर डिविजन हरिद्वार, मौहम्मद याकूब चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट पौडी गढ़वाल को सिविल जज सीनियर डिविजन टिहरी गढ़वाल, विभा यादव सेक्रेट्री जिला लीगल सर्विस अथोरिटी पिथौरागढ़ प्रिसिपल मजिस्ट्रेट प्रथम क्लास ज्यूविनाइल जस्टिस बोर्ड हरिद्वार, इंदू शर्मा द्वितीय एडिशनल सिविल जज सीनियर डिविजन देहरादून को प्रथम एडिशनल सिविल जज सीनियर डिविजन ऊधमसिंह नगर बनाया गया है। Transfer Of Uttarakhand Judges

मनोज कुमार द्विवेदी एडिशनल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट हल्द्वानी जिला नैनीताल को सिविल जज सीनियर डिविजन कोटद्वार, निहारिका मित्तल गुप्ता प्रथम एडिशनल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट देहरादून को चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट चंपावत, हर्ष यादव सेक्रेट्री जिला लीगल सर्विस अथॉरिटी देहरादून को सिविल जज सीनियर डिविजन नैनीताल, श्वेता पांडे सिविल जज सीनियर डिविजन ऊधमसिंह नगर को द्वितीय एडिशनल सिविल जज सिनियर डिविजन ऊधमसिंह नगर, अविनाश कुमार श्रीवास्तव सिविल जज सीनियर डिविजन टिहरी गढ़वाल को चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट हरिद्वार , सचिन कुमार चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट चमोली को एडिशनल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट काशीपुर ऊधमसिंह नगर, ललिता सिंह एडिशनल जज फैमली कोर्ट ऋषिकेश को सिविल जज सीनियर डिविजन लक्सर जिला हरिद्वार बनाया गया है। Transfer Of Uttarakhand Judges

संजीव कुमार चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट उत्तरकाशी को चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट देहरादून, संदीप सिंह भंडारी द्वितीय एडिशनल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट देहरादून को प्रथम एडिशनल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट देहरादून, नेहा कुशवाहा सिविल जज सिनियर डिविजन उत्तरकाशी को चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट नैनीताल, अनीता कुमारी तृतीय एडिशनल सिविल जज सीनियर डिविजन देहरादून को प्रथम एडिशनल सिविल जज सीनियर डिविजन देहरादून, अशोक कुमार ज्वाइंट सेक्रेट्री लॉ गर्वमेंट आफ उत्तराखंड देहरादून को चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट रूद्रप्रयाग, रश्मि गोयल द्वितीय एडिशनल सिविल जज सीनियर डिविजन ऊधमसिंह नगर को एडिशनल सिविल जज सीनियर डिविजन ऊधमसिंह नगर बनाया गया है। Transfer Of Uttarakhand Judges

यह भी पढ़े |

उत्तराखंड शासन में हुई बड़ी फेर बदल, 5 आईएएस अफसरों समेत 6 अफसरों के हुए तबादले | IAS Officer’s Transfer in Uttarakhand

Leave a Comment