22 जनवरी को स्थगित परीक्षा की डेट हुई जारी, गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय ने समय में नहीं किया कोई बदलाव, जाने कब होंगा आपका एग्जाम | H.N.B. Garhwal University

22 जनवरी (H.N.B. Garhwal University) को अयोध्या में हुए रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के चलते कई स्कूलों और यूनिवर्सिटी ने अपने परीक्षा कैंसिल की थी। गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय ने भी स्नातक और स्नातकोत्तर विषम सेमेस्टर के बीते 22 जनवरी को होने वाली परीक्षा स्थगित की थी, अब परीक्षा की नई डेट सामने आ गए हैं।

गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में नया परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया है। H.N.B. Garhwal University के परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर एच एम आजाद ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बीकॉम फर्स्ट सेमेस्टर, पंचम सेमेस्टर एनईपी और ओल्ड कोर्स की परीक्षा अब 3 फरवरी को आयोजित की जाएगी।

20 फरवरी को होंगी इन कोर्सेज के एग्जाम्स | H.N.B. Garhwal University

बीबीए, बीसीए, बीएससी (आइटी), बीए मास कम्युनिकेशन, एमबीए (आइबी), एमबीए (एचआर), एमबीए, बीएचएम, एमबीए (टीटीएम), एमए (योगा), डिप्लोमा इन योग, बीएससी योग, आइबीटीसी, एमसीए, एमएससी (आइटी), एमएससी (सीएस), बीफार्मा, एमबीए (एफएम), बीटेक की मुख्य और बैक पेपर की परीक्षाएं 20 फरवरी को होंगी।

24 फरवरी को होंगी यह परीक्षाएं | H.N.B. Garhwal University

बीए, बीएससी प्रथम और पंचम सेमेस्टर एनईपी / ओल्ड कोर्स की परीक्षाओं का आयोजन 24 फरवरी को किया जाएगा। परीक्षा नियंत्रक में जानकारी दी की सभी परीक्षाएं पहले से निर्धारित समय पर ही की जाएगी। विश्वविद्यालय के द्वारा समय में बदलाव नहीं किया गया है।

यह भी पढ़े |

राम मंदिर के बाद बनेगा रामसेतु, केंद्र सरकार की मिली इजाजत, बनाया जाएगा 23 किलोमीटर लंबा नया पुल | 

Leave a Comment