Death Rate In Char Dham Yatra : 56 पहुंचा मौत का आंकड़ा, जानें स्वास्थ्य विभाग ने चारधाम यात्रा के दौरान दी क्या एहतियात बरतने की सलाह

चार धाम यात्रा (Death Rate In Char Dham Yatra) के दौरान श्रद्धालुओं की मौत का सिलसिला लगातार जारी है आपको बता दें कि 10 में से शुरू हुई चार धाम यात्रा में अभी तक 56 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है इसमें से सबसे ज्यादा केदारनाथ धाम की यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की जान गई है।

आपको बता देंगे चार धाम यात्रा को शुरू हुए आज 16 दिन पूरे हो चुके हैं। अभी तक चार धाम यात्रा के दौरान 56 श्रद्धालुओं की जान जा चुकी है, इसमें से 50 साल से ज्यादा उम्र के 40 तीर्थ यात्री शामिल है। यात्रा के दौरान अधिकतर यात्रियों की मौत हार्ट अटैक के कारण या पल्मोनरी एडिमा के कारण जा रही है। Death Rate In Char Dham Yatra

स्वास्थ्य विभाग ने दी ये सलाह | Death Rate In Char Dham Yatra

स्वास्थ्य विभाग की ओर से यात्रा पर आ रहे श्रद्धालुओं को उच्च हिमालयी क्षेत्रों में स्वास्थ्य को लेकर एहतियात बरतने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से कहा गया है कि केदारनाथ धाम ओर यमुनोत्री धाम में पैदल चढ़ते समय हर एक से दो घंटे के बाद पांच से 10 मिनट तक विश्राम जरूर करें

यात्रा के लिए गर्म कपड़े, रेनकोट, छाता, स्वास्थ्य जांच के लिए पल्स ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर अपने साथ रखें। हृदय रोग, उच्च रक्तचाप, अस्थमा, मधुमेह से ग्रसित यात्री अपनी जरूरी दवा और डॉक्टर का नंबर पास रखें। यात्रा के दौरान सीने में दर्द, सांस की तकलीफ, चक्कर आना, उल्टी आने पर नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या मेडिकल रिलीफ में प्राथमिक उपचार लें। Death Rate In Char Dham Yatra

यह भी पढ़े |

चार धाम यात्रा के दौरान सामने आए 2 फर्जी पंजीकरण के मामले, आधिकारिक साइट से पंजीकरण की जनता से अपील