Animal Medical Care: उत्तराखंड में पशुओं के उपचार पर जोर, मोबाईल वैटनरी यूनिट (1962) शाम 6:00 के बाद भी उपलब्ध

पशुपालन मंत्री द्वारा अधिकारियों को दिए गए सख्त निर्देश। राज्य में शाम 6:00 के बाद (Animal Medical Care) भी अब पशुओं को मिलेगा उपचार।

शाम 6:00 के बाद भी मिलेगा पशुओं का उपचार (Animal Medical Care)

उत्तराखंड के पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने पशुओं के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। राज्य में अब शाम 6:00 के बाद भी पशुओं को आकस्मिक उपचार मिल पाएगा। पशुपालन मंत्री निरीक्षण पर गए जिसके दौरान उन्होंने मोबाइल वैटनरी सेवा की सभी जानकारी ली।
जानकारी के अनुसार पशुपालकों की समस्याओं का निपटारा न करने वाले अधिकारियों को अब चेतावनी नोटिस भी जारी किया जाएगा।

पशुपालन मंत्री ने ली लोगों से मोबाइल वैटनरी यूनिट की जानकारी (Animal Medical Care)

आपको बता दे पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा मोथरोवाला स्थित मोबाइल वैटनरी यूनिट (1962) के कॉल सेंटर और प्रशासनिक भवन का निरीक्षण किया। जानकारी के अनुसार इस निरीक्षण के दौरान विभागीय मंत्री ने पौड़ी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, चमोली, अल्मोड़ा और नैनीताल के अलग– अलग पशुपालकों से मोबाइल वैटनरी सेवा के बारे में जानकारी ली।
जानकारी लेने के दौरान एक पशुपालक ने बताया कि उनके घर का रास्ता बंद होने के कारण (1962) चिकित्सा टीम वहां नहीं पहुंच सकी थी। वहीं दूसरी ओर अन्य पशुपालक के घर रात के समय आपातकालीन सेवा उपलब्ध नहीं हो पा रही है। यह बात जानकर पशुपालन मंत्री द्वारा पशुओं के इलाज के लिए टीम भेजने के निर्देश दिए गए हैं।

चिकित्सा टीम रहेगी रात में भी उपलब्द (Animal Medical Care)

पशुपालन विभाग के द्वारा बताया गया कि अगर कॉल सेंटर को शाम 6:00 बजे के बाद भी किसी पशु के घायल होने की जानकारी प्राप्त होती है तो वे उसे आकस्मिक सेवा देने के लिए तैयार रहें और चिकित्सा टीम को मौके पर भेजकर पशु का उपचार किया जाएगा। Animal Medical Care

इस नंबर पर करें कॉल :
1962

यह भी पढ़ें

29 जुलाई को मनाया जा रहा विश्वभर में अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस, बाघ दिवस एक महत्वपूर्ण कदम…….