Cyber Criminals Create DM Fake WhatsApp ID: साइबर ठगों के हौसले बुलंद, डीएम का बनाया फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट, और फिर…….

Cyber Criminals: उत्तराखंड में बीते कुछ समय से साइबर क्राइम के मामले बढ़ते जा रहे हैं। साइबर अपराधियों के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद हो रहे हैं। साइबर ठगी का ताजा मामला चंपावत से सामने आया है, जहां साइबर अपराधियों ने जिलाधिकारी चंपावत नवीन पांडे की फोटो लगाकर उनके नाम पर फर्जी व्हाट्सएप आईडी बनाई है। चंपावत के डीएम के नाम से फर्जी व्हाट्सएप आईडी बनाने के बाद साइबर ठगों ने अधिकारियों, कर्मियों, डीएम के परिचित व्यक्तियों और अन्य लोगों से पैसे की मांग की है।

डीएम का बनाया फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट, मांगे पैसे | Cyber Criminals

चंपावत के डीएम नवीन पांडे की व्हाट्सएप आईडी बनाए जाने के बाद लोगों से पैसे मांग जाने की घटना सामने आई है। मामले की जानकारी चंपावत के डीएम नवीन पांडे के द्वारा पुलिस साइबर सेल चंपावत में दी गई। उन्होंने इस संबंध में आवश्यक जानकारी देते हुए बताएं कि उनके नाम का फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर अधिकारियों कर्मचारियों और अन्य लोगों से पैसों की मांग की जा रही है।

अनाधिकृत नंबर की जानकारी तुरंत पुलिस साइबर सेल में दें | Cyber Criminals

चंपावत के डीएम नवीन पांडे ने अपने व्हाट्सएप आईडी के फेक अकाउंट बनाए जाने की जानकारी देने के बाद जनता से अपील करते हुए कहा कि इस प्रकार के किसी भी मैसेज के झांसे में ना आए। उन्होंने कहा कि किसी भी अनाधिकृत नंबर या सोशल मीडिया के जरिए संपर्क किया जा रहा है और पैसों की मांग की जा रही है, तो उसके झांसे में ना आए और तुरंत पुलिस साइबर सेल को सूचित करें।

डीएम ने की जनता से सतर्क रहने की अपील | Cyber Criminals

साथ ही उन्होंने कहा कि उनके मोबाइल नंबर या किसी भी अनाधिकृत नंबर से यदि किसी भी प्रकार के मैसेज आता है या फिर पैसों की मांग की जाती है तो मैसेज की अनदेखी करें। उस नंबर को तुरंत ब्लॉक कर दें और इसकी शिकायत तुरंत साइबर पुलिस सेल में करें। इसके साथ ही उन्होंने जनता से सतर्क रहने की अपील की है। आपको बता दें कि इस मामले में जिलाधिकारी द्वारा साइबर पुलिस सेल में प्राथमिक FIR दर्ज की गई है। Cyber Criminals

यह भी पढ़े |

देवभूमि में बढ़ते साइबर ठगी के मामले, शहीद परिवार से 2 लाख की ठगी का मामला आया सामने, 5 आरोपी हुए गिरफ्तार

ठगों से रहे सावधान, कोरोना–19 वैक्सीन को बनाया जरिया, अगर इस न० से उठाई कॉल तो हो जाओगे कंगाल, भारत सरकार ने जारी किया अलर्ट

5 करोड़ साइबर क्राइम से निपटेगी एसओपी, सीईआरटी–यूटीके वेबसाइट का होगा निर्माण |

Leave a Comment