उत्तराखंड दौरे पर आज नीति आयोग, उपाध्यक्ष सुमन बेरी भी मौजूद, सीएम धामी से करेंगे मुलाकात

NITI Ayog Uttarakhand Visit: केंद्र से नीति आयोग की टीम उत्तराखंड दौरे पर आज उत्तराखंड आ रही है। इस दौरे के दौरान नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी भी उत्तराखंड पहुंचेंगे। नीति आयोग की टीम दौरे के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी मुलाकात करेंगी। आपको बता दें की नीति आयोग की टीम के द्वारा उत्तराखंड दौरे को लेकर बीते कई दिनों से तैयारी की जा रही थी। टीम में नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी भी मौजूद है।

उत्तराखंड दौरे पर आज नीति आयोग

दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी ने कहा की नीति आयोग सतत विकास लक्ष्य के दौरान उत्तराखंड राज्य ने टॉप किया है जिसके लिए वह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बधाई देते हैं। नीति आयोग की टीम के द्वारा सभी राज्यों के दौरे की शुरुआत उत्तराखंड से की गई है।

सीएम धामी से करेंगे मुलाकात

मिली जानकारी के अनुसार नीति आयोग की टीम देश के हर राज्य का दौरा कर सरकार के साथ समीक्षा करेगी जिसकी शुरुआत नीति आयोग की टीम ने उत्तराखंड से की है आपको बता दें की नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी का यह आधिकारिक तौर पर पहला दौरा है राज्य सरकार उत्तराखंड की विभिन्न योजनाओं से जुड़ी जरूरतों को आयोग के उपाध्यक्ष के सामने रखें।

यह भी पढ़े |

यूसीसी समिति ने सीएम धामी को सौंपा ड्राफ्ट, 9 नवंबर को लागू होगा यूसीसी कानून, सीएम धामी ने किया ऐलान

Yogi government’s 7-year account book includes Bahraich encounter and first encounter under Yogi rule – find out more

ये भी पढ़े:  Protest On Jogiwala Chawk: जोगीवाला चौक पर लोगों ने किया प्रदर्शन, यातायात बाधित, कट बंद होने से हैं नाराज़
Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.