AIIMS Rishikesh : ऐम्स अस्पताल से डिस्चार्ज हुए कैबिनेट मंत्री, सांस लेने में दिक्कत के चलते 10 मार्च को हुए थे भर्ती

रविवार (AIIMS Rishikesh) देर रात कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। आपको बता दें कि उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई थी जिसके कारण उन्हें एम्स के ड्रामा वार्ड में रखा गया था।

सांस लेने में तकलीफ होने के कारण ऐम्स ऋषिकेश के ट्रॉमा सेंटर के वार्ड में भर्ती होने के बाद कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के पल्मोनरी विभाग के चिकित्सकों की टीम के द्वारा जांच की गई। जिसकी जानकारी देते हुए एम्स के पीआरओ संदीप कुमार ने एम्स की आधिकारिक वेबसाइट पर लिखा कि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी रविवार दे रात एम्स ऋषिकेश के ट्रॉमा इमरजेंसी में भर्ती हुए हैं। जिन्हें सांस लेने में कुछ दिक्कत थी जिसके चलते उन्हें भर्ती कराया गया है। AIIMS Rishikesh

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी एम्स से डिस्चार्ज | AIIMS Rishikesh

सांस लेने में परेशानी के चलते देर रात एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराए गए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को सोमवार की सुबह आवश्यक जांच के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को रविवार रात्रि करीब 9:45 बजे सांस लेने में दिक्क्त आने पर एम्स ऋषिकेश लाया गया था। जिसके बाद उन्हें एम्स ऋषिकेश के ट्रॉमा सेंटर के वार्ड में भर्ती कराया गया था। जहां एम्स पल्मोनरी विभाग के चिकित्सक डा. लोकेश सैनी की निगरानी में उनकी जांच की गई। एम्स के पीआरओ संदीप कुमार ने बताया कि उनकी सभी जांच रिपोर्ट सही मिली, जिसके बाद उन्हें सोमवार की सुबह एम्स से छुट्टी दे दी गई है। AIIMS Rishikesh

यह भी पढ़े |

नैनीताल को मिली 778 करोड़ रुपए की सौगात, दौरे के दौरान काठगोदाम बस टर्मिनल का हुआ शिलान्यास